IPL 2022 :gt vs pbks : पंजाब किंग्स ने टीम गुजरात टाइट्स को 8 विकिट से हराकर बड़ी जित हासिल की,पंजाब ने रोका गुजरात का वियज रथ

इन दिनों आईपीएल 2022 चल रहे है आज के समय आईपीएल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है ऐसे में आज आईपीएल 2022 में सबसे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पंजाब किंग्स शानदार वापसी करते हुए अब तक की सबसे जबरदस्त टीम गुजरात टाइट्स पर 8 विकटो से बड़ी जित हासिल कर ली है तेज गेंदबाज केगिस रबाडा ने 33 रन पर चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी की और शिखर धवन ने 62 का जबरदस्त अर्धशतक जड़ दिया जिसके चलते है पंजाब किंग्स ने टीम गुजरात ने मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 24 गेंद बाकि रहते हुए आठ विएत से जित लिया
पंजाब ने गुजरात को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन के स्कोर को रोकने के बाद 16 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर जित हासिल कर ली आपको बता दे की गुजरात की 10 मेचो में यह दूसरी हार है लेकिन अभी भी 16 अंको के साथ उनका तालिका में शीर्ष स्थान बना हुआ है
आपको बता दे की पंजाब ने 10 मैचों में पांचवी जित हासिल की है और पांचवे स्थान पर पहुंच गयी है इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खिलाफ जूझते दिखाई दिए ओपनर जल्दी आउट हो गए है और शिखर धवन पंजाव की पूरी पारी में छा गया शिखर धवन ने मैच में अर्धशतक के लिए 53 गेंदों खेली और 62 रन की परिमे आठ चोक और एक छक्का लगाया।