IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) चल रहा है. इस मेगा ऑक्शन में एक चौकाने वाला फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. केकेआर (KKR) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम को विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तो अपनी टीम में शामिल नही किया, लेकिन फ्रेंचाइजी ने दूसरे अय्यर, वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को 23.75 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में दिया था.
IPL 2025 में KKR से 23.75 करोड़ पाकर खुश हैं वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच जंग देखने को मिली. सबसे पहले इस रेस में लखनऊ सुपर जायंटस की टीम शामिल थी. संजीव गोयनका ने वेंकटेश अय्यर की कीमत को सीधे 6 करोड़ कर दी, इसके बाद जब वेंकटेश अय्यर की कीमत 7.75 करोड़ हुई, लखनऊ रेस से बाहर हो गई.
लखनऊ के बाहर होने के बाद बेंगलुरु की एंट्री हुई और उसने 14 करोड़ तक बोली लगाई, लेकिन इसके बाद बेंगलुरु की टीम भी बाहर हो गई. वहीं बाकी टीमों की वजह से केकेआर ने इस बोली को 20 करोड़ तक बढ़ा दिया. इसके बाद एक बार फिर आरसीबी की एंट्री हुई और उसने इस कीमत को 23 करोड़ तक बढ़ा दिया, हालांकि अंत में केकेआर ने 23.75 करोड़ देकर उन्हें अपने पाले में शामिल किया.
IPL 2025: वेंकटेश अय्यर के कैसे हैं आईपीएल में आंकड़े
वेंकटेश अय्यर पहली बार आईपीएल 2021 में केकेआर की टीम में शामिल हुए, उन्हें आईपीएल 2021 का पहला हाफ खेलने का मौका नही मिला, इसके बाद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ जो 2022 में खेला गया, उसमे वेंकटेश अय्यर को मौका मिला और उन्होंने टीम को आईपीएल 2021 के फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन टीम ख़िताब जीतने में असफल रही और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैम्पियन बनी.
इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने टीम की जीत में योगदान दिया और केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. आईपीएल 2021 से अब तक वेंकटेश अय्यर ने कुल 51 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 31.57 के औसत और 137.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 1326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्द्धशतक निकले हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रनों का है.
वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 भी खेला है. इस दौरान वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 9 टी20 मैचों में 133 रन निकले हैं, इस दौरान उनका औसत 33.25 और स्ट्राइक रेट 162.19 का रहा है. वहीं वनडे में उन्होंने 12 की औसत से सिर्फ 24 रन बनाए हैं.