IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2025) के लिए जहां हर टीम मजबूत स्ट्रेटजी बनाने में जुटी है वहीं आईपीएल 2025 मेगावाट ऑक्शन से पहले IPL 2024 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन जोकि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर तेज गेंदबाजी कोच जुड़े थे, ने IPL 2025 से अपना नाम वापिस ले लिया है अर्थात् आगामी आईपीएल सीजन में डेल स्टेन टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
IPL 2025 Mega Auction से पहले यकीनन यह खबर फ्रेंचाइजी के लिए किसी झटके से कम नहीं है। पिछले सीजन टीम की सफलता में डेल स्टेन की अहम भूमिका रहीं। आईपीएल रिटेंशन की खबरों के बीच खुद डेल स्टेन ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी।
डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद टीम का साथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार IPL 2025 Mega Auction का आयोजन सउदी अरब के रियाद शहर में नवंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकता है। IPL 2025 Retention Rule के तहत सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी पिछले सीजन की अपनी कोर को रिटेन करना चाहेगी, ऐसे में डेल स्टेन की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रहीं थी।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल 2021 से सनराइजर्स हैदराबाद के बाद जुड़े है। उनकी कोचिंग में टीम के तेज गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहें। IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी कोचिंग स्टाॅफ में बड़ा फेरबदल किया था। डेनियल विटोरी को टीम का हेड कोच बनाया गया था जबकि डेल स्टेन बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ बने रहे थे।
लेकिन आगामी सीजन के लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना करार खत्म कर लिया है। उन्होंने इस विषय पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर लिखा कि
“सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को धन्यवाद! उन्होंने मुझे आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा और गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने का बड़ा मौका दिया। मगर आईपीएल 2025 में मेरा टीम के साथ वापस आना संभव नहीं है। हालांकि मैं SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के अपनी कोचिंग जारी रखूंगा। SA20 लीग में दो बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को लगातार तीसरी बार चैंपियन बनाने में मदद करूंगा।”
साउथ अफ्रीकी दिग्गज का रहा है शानदार क्रिकेटिंग करियर
41 वर्षीय पूर्व स्टार गेंदबाज अब जब IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ वापस नहीं आएंगे तो टीम को उनकी जगह नया गेंदबाजी कोच तलाशना होगा। डेल स्टेन अपने जमाने के सबसे तेज और आक्रमक गेंदबाजों में से एक रहें है। एक समय था जब दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाज डेल स्टेन की गेंदबाजी से कांपते थे।
डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 439 विकेट झटके है। जबकि 125 वनडे मैच खेलते हुए 196 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें। डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के लिए 47 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेलें है जिसमें उनके नाम 64 विकेट है। डेल स्टेन आईपीएल में भी बतौर खिलाड़ी कई सालों तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहें है, इस दौरान 95 आईपीएल मैचों में कुल 97 विकेट चटकाने में सफल रहें।