आईपीएल 2025 खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टैंड-इन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगले साल टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही करेंगे।
आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला रविवार 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में क्वालिफाइड गुजरात को एलिमिनटेड टीम CSK से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने अगले साल कप्तानी को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है।
अगले साल गायकवाड़ होंगे कप्तान
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शुभमन गिल को धूल चटाने के बाद टीम की कुछ कमियां गिनाते हुए कप्तानी पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा, “हां, टीम में कुछ कमियां हैं जिन्हें भरना जरूरी भी है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि जब रुतु अगली बार वापसी करें, तो हम उन्हें एक ऐसी टीम दें जिसमें वह बस एक खिलाड़ी की तरह फिट हो जाएं, और उन्हें ज्यादा चीजों की चिंता न करनी पड़े।”

चोट के कारण बाहर हुए गायकवाड़
दरअसल इस सीजन भी रुतुराज गायकवाड़ ही कप्तान थे, लेकिन वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए और पूरी टीम की जिम्मेदारी एमएस धोनी के कंधो पर आ टिकी। लेकिन अब साफ हो गया है कि अगले साल गायकवाड़ ही CSK की कप्तानी संभालेंगे।
क्या अगले साल MS Dhoni खेलेंगे ?
एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी से तो पीछा छुड़ा लिया है, लेकिन अब सवाल यह सामने आ रहा है कि वह अगले सीजन खेलेंगे या नहीं ? उन्होंने इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। जैसे उन्होंने गायकवाड़ को लेकर अभी कुछ चीजे साफ कर दी है, इस हिसाब से अगले सीजन उनके खेलने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है।