दोस्तों आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्सन के स्टार्ट होने से पहले ही ऋषभ पंत के साथ साथ कई ऐसे बड़े खिलाड़ी है जिन्होंने ये ऐलान कर दिया है की वो आईपीएल 2025 में किस टीम की तरफ से खेलने वाले है तो आज के इस आर्टिकल में ऋषभ पंत के साथ साथ कुछ ऐसे बड़े प्लेयर जो की आईपीएल 2025 में नई टीम की तरफ से खेलने वाले है
IPL 2025 अपडेट: ये 5 बड़े खिलाड़ी बदल सकते है अपनी टीम
01. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आ रहा है ऋषभ पंत का इन्होने हाल ही में instagram में एक पोस्ट डाला था जिसमे रजनीकान्त की तरह बैठे हुए थे और उसके केप्शन में लिखा गया था थलाईवा जिससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है की अब ऋषभ पंत भी csk की टीम की तरफ से है और अब ऐसे में csk की टीम ऋषभ पंत को या तो ट्रेड कर सकती है या तो ऑक्सन से भी पर्चेश कर सकती है तो ऐसे में ये भी बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है की पंत आपको csk की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते है
02. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दुसरा नाम है रोहित शर्मा का इनकी तरफ से भी ये अपडेट आ रही है की सीएट के अवार्ड सेरेमनी था उसमे कुछ बयान भी दिया था और उस बयान में कहा गया था और उस बयान से भी ये बात साफ हुई है की अब ये भी mi की टीम को छोड़ सकते है तो ऐसे में ये भी बात साफ हो रही है की रोहित शर्मा को ऑक्सन से LSG की टीम खरीद सकती है और LSG की टीम इनको कप्तानी भी दे सकती है
03. ईशान किशन
इस लिस्ट में अगला नाम है ईशान किशन का और इनको देखे तो ये एक बहुत अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज भी है तो ऐसे में देखा जाये तो इनको RCB और GT दोनों में से कोई एक टीम खरीद सकती है rcb की टीम के दिनेश कार्तिक रिटायर हो चुके है तो ऐसे में ये ईशान को ले सकते है
04. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में है और करेंट रिपोर्ट की माने तो इनको mi की टीम ऑक्सन से खरीद सकती है क्योकि ऐसे में mi की टीम की तरफ से उनका स्क्वाड देखे तो इनके पास कोई बढ़िया लैग स्पीनर भी नही है तो ऐसे में mi की टीम चहल को ले सकती है
05. रिकू सिंह
इस लिस्ट के अंतिम प्लयेर है रिंकू सिंह जोकि की एक वीडियो के माध्यम से खुद ही बयान दिया था की अगर उनको KKR की टीम रिटेन नही करती है तो ऐसे में ये RCB की टीम की तरफ से खेलना चाहते है |