इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण में जैसे-जैसे मुकाबले खेले जा रहे हैं सिर्फ प्वाइंट्स टेबल ही नहीं बल्कि पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस भी हर दिन और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। कभी किसी खिलाड़ी के ऊपर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का ताज देखने को मिलता है तो कभी किसी खिलाड़ी के ऊपर। हालांकि आईपीएल के 43 वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में तो कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला। लेकिन पर्पल कैप की रेस में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। हर्षल पटेल की एंट्री टॉप फाइव गेंदबाजों की लिस्ट में हो गई है। क्या है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल लिए बताते हैं।
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप बल्लेबाजों की सूची
साईं सुदर्शन – 417 रन
विराट कोहली – 392 रन
निकोलस पूरन -377 रन
सूर्यकुमार यादव -373 रन
यशस्वी जायसवाल -356 रन
आईपीएल 2025 पर्पल कैप गेंदबाजों की सूची
प्रसिद्ध कृष्णा -16 विकेट
जोश हेजलवुड -16 विकेट
नूर अहमद – 14 विकेट
हर्षल पटेल -13 विकेट
कुलदीप यादव -12 विकेट
हर्षल पटेल की पर्पल कैप की लिस्ट में एंट्री
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से बड़ा इंपैक्ट खड़ा कर सकते हैं। हर्षल पटेल स्पिन पिचों में अपनी स्लोअर बॉल से सभी बल्लेबाजों को फसाने का काम कर रहे हैं और चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने चार अहम विकेट अपने नाम किया। हालांकि स्पेल की वजह से यह आप तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप फाइव लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कर चुके हैं। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दो बार हर्षल पटेल पर्पल कैप को जीत चुके हैं।