IPL 2025 Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने नियम जारी किया था कि सभी फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, तो वहीं 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने खेमे में शामिल कर सकती है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. कल सभी टीमों ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया है और अब फ्रेंचाइजी एक नये कप्तान की तलाश में है. ऐसे में एक खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है.
Delhi Capitals ने IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत को किया रिलीज
आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स का ये फैसला फैंस की समझ से परे है, क्योंकि ऋषभ पंत एक अच्छे कप्तान के साथ ही एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं और टी20 में वो शानदार बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्होंने अपने बल्ले से धूम भी मचाया था. ऐसे में ऋषभ पंत का रिलीज किया जाना फैंस की समझ से परे है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमे 3 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में 1 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.
Delhi Capitals की आईपीएल 2025 के लिए रिटेन लिस्ट
अक्षर पटेल – 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव – 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स – 10 करोड़
अभिषेक पोरेल – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कर सकता है Delhi Capitals की कप्तानी
आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. ऐसे में उन्हें एक नये कप्तान की जरूरत होगी. अब ऐसे में ऋषभ पंत की जगह अब आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. अक्षर पटेल (Axar Patel) को फ्रेंचाइजी ने 16.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
अक्षर पटेल ही आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करते नजर आए थे, लेकिन उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच से बैन किया गया था, जिसके बाद अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया था.