आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियंन बनने वाली Mumbai Indians की टीम ने अब IPL 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है, जहाँ पर फ्रेंचाइजी अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को दोबारा खरीद कर शानदार प्लेइंग 11 बनाने का पूरा प्रयास करेगी। जिससे छठी बार ट्रॉफी अपने नाम कर सके।
Mumbai Indians की टीम में होगी पुराने खिलाड़ियों की इंट्री
नीता अंबानी की टीम ने सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को रिटेन किया है, लेकिन उनका साथ देने के लिए फ्रेंचाइजी ने किसी को रिटेन नहीं किया है। जिसके कारण अब Mumbai Indians की टीम दोबारा क्विटंन डी कॉक को खरीद कर सकती है। इससे फ्रेंचाइजी को विकेटकीपर बल्लेबाज भी मिल जाएगा। नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 4 पर तिलक वर्मा का खेलना अभी से ही पक्का नजर आ रहा है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया है। नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिन्हें भी टीम ने अपने साथ बनाए रखा है। नंबर 6 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से टिम डेविड को खरीद सकती है। इससे उनकी प्लेइंग 11 में शानदार मैच फिनिशर की मौजूदगी भी रहे। नंबर 7 के लिए पंड्या अपने भाई क्रुणाल को चाहेंगे। जिनपर भी फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च करेगी।
गेंदबाजी में दिखेगा फिर से मुंबई का जलवा
बात अब IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की संभावित अटैक की करें तो मार्कों यान्सिन को मौका दिया जा सकता है। जिनके करियर का स्टार्ट भी मुंबई इंडियंस के साथ ही हुआ था। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह पहले से ही मौजूद नजर आ रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी को और ज्यादा मौजूद करने के लिए फ्रेंचाइजी भारतीय स्टार युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है। जोकि वानखेंड़े के मैदान पर बड़े मैचविनर खिलाड़ी बन सकते हैं।
वहीं सबसे अंत में ट्रेट बोल्ट को भी दोबारा खरीदा जा सकता है। जोकि टीम की गेंदबाजी को बहुत मजबूत बना देंगे। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में नमन धीर और आकाश माधवाल को खरीदा जा सकता है। फिलहाल मुंबई के पास बड़ा पर्स नहीं है, जिसके कारण वो पहले प्लेइंग 11 पर ही बड़ी रकम खर्च कर देंगे। जिससे अन्य खिलाड़ियों के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी को ही खरीदना पड़ेगा।
IPL 2025 में Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, क्विटंन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, मार्कों यान्सिन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट
इंपैक्ट प्लेयर – नमन धीर, आकाश माधवाल।