IPL 2025: 21 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है लेकिन इससे पहले देखा जाए तो चोटिल खिलाड़ियों ने अपनी टीम की चिंता बढ़ा दी है और यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए में शामिल किया लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने चोटिल होकर टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है.
हम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीम को जोरदार झटका दिया है. उसी में एक नाम तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का है जो अगर समय रहते फिट नहीं हुए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है जो इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे है.
IPL 2025: इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
आपको बता दे कि आईपीएल 2025 से पहले जोश हाजलेवुड अपने फिटनेस के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, उस दौरान वह चोटिल हो गए थे और अभी तक फिट नहीं हो पाए. हालांकि अभी आईपीएल शुरू होने में कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को आरसीबी की टीम अपने साथ जोड़ सकती है.
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नीलामी में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वह जोश हेजलवुड के सब्सीट्यूट साबित हो सकते हैं. हेजलवुड को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम ने 12.50 करोड रुपए में खरीदा है. वहीं इसके अलावा देखा जाए तो टीम के एक और खिलाड़ी जैकब बेथेल है जिन्हे टीम ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन अभी उनके खेलने पर संशय बरकरार है.
IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर का ऐसा है करियर
शार्दुल ठाकुर के अगर आईपीएल करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 95 मैंचो में 94 विकेट हासिल किए हैं. वही बल्लेबाजी करते हुए 37 पारियों में उनके नाम 307 रन है. बल्लेबाजी करते हुए 12 बार वो नाबाद भी रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138 से ऊपर था और उनका टॉप स्कोर 68 है. शार्दुल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह एक शानदार गेंदबाज होने के साथ-साथ अपने टीम को निचले क्रम में एक अच्छे बल्लेबाज का भी विकल्प प्रदान कर सकते हैं.