आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने कुछ दिग्गजों को रिटेन कर लिया है, जो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम को चैम्पियन बना सकते हैं. पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नही रहा है और अब तक टीम को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है.
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने बोल्ड फैसला लेते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अपने साथ जोड़ लिया है, जो आईपीएल 2025 में अब पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के एक और दिग्गज को Punjab Kings जोड़ रही अपने साथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग आज कल आईपीएल में नजर आते हैं. रिकी पोंटिंग पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और उसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स ज्वाइन किया था, लेकिन अब रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा होंगे.
रिकी पोंटिंग का साथ देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने वाले हैं. जेम्स होप को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर लेने से इनकार कर दिया है.
ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम जेम्स होप को भी अपने सपोर्ट स्टाफ से जोड़ने वाली है, जो फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल 2025 में रिकी पोंटिंग का साथ देंगे. हालांकि अभी तक होप के पंजाब किंग्स से जुड़ने की अधिकारिक घोषणा नही हुई है.
Punjab Kings ने दिग्गजों को रिटेन करने का किया है फैसला
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स अपने सपोर्ट स्टाफ को काफी मजबूत बनाना चाहती है और यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज के साथ-साथ जेम्स होप को अपने साथ जोड़ रही है. वहीं पंजाब किंग्स अपने पुराने दिग्गज असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन और स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स ने इनके अलावा स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स और फिजियो एंड्रयू लीपस को भी रिटेन करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इस बार मजबूती के साथ मैदान पर उतरना चाहती है और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करना चाहती है.
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रिकी पोंटिंग की निगरानी में एक मजबूत टीम बनाना चाहेगी, इसके साथ ही शिखर धवन के संन्यास के बाद फ्रेंचाइजी को एक ऐसे कप्तान की जरूरत होगी, जो उनकी टीम की उम्मीदों पर खरा उतर सके और उसे आईपीएल ट्रॉफी जीता सके.