इंडियन प्रीमियर लीग में दोबारा खेलने का सपना देखने वाले पृथ्वी शॉ का यह सपना पूरी तरीके से खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वही उनके जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम की चर्चा काफी जोर-जोर से थी। इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का दाम भी काफी तेजी से सामने आ रहा था। कई दिग्गज भी अपील कर रहे थे शॉ के लिए लेकिन अब खबर आई है कि मुंबई का यह बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) का हिस्सा बनेगा।
CSK में ऋतुराज गायकवाड का रिप्लेसमेंट यह खिलाड़ी
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके (CSK) ने 13 अप्रैल को ऋतुराज की जगह आयुष म्हात्रे को शामिल करने का फैसला किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के सलामी बल्लेबाज 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में सीएसके टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के करीबी सूत्र ने यह भी बताया है कि वह कुछ दिनों में मुंबई में ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
CSK के संकट मोचन बन सकते हैं आयुष
🚨 AYUSH MHATRE IN CSK. 🚨
– 17 year old Ayush Mhatre set to replace Ruturaj Gaikwad in CSK. (Cricbuzz). pic.twitter.com/lX55SIQBdd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे संकटमोचन बनने का काम कर सकते हैं। दरअसल आयुष ने पिछले अक्टूबर में ईरानी ट्रॉफी में अपना घरेलू डेब्यू दर्ज कराया है। आयुष ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में अभी तक खेलते हुए 504 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रनों का है जिसमें दो शतक और एक शामिल है लिस्ट ए में खिलाड़ी ने 458 रन बनाए जिसमें उनके दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
कोहनी की चोट के कारण बाहर हुए थे ऋतुराज
सीएसके (CSK) की कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड को पिछले मुकाबले यानी कि राजस्थान रॉयल्स के दौरान चोट लग गई थी। ऋतुराज राजस्थान के तेज गेंदबाज तुषारदास पांडे की गेंद पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उनकी फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है।
बता दें कि सीएसके की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबले में टीम ने जीत को अपने नाम किया है।