IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 22 मार्च को गत विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा. पिछली बार की चैंपियंन टीम KKR के टीम इस बार पूरी टीम बदल चुकी है. यहाँ तक कप्तान भी इस बार अलग होंगे. IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे नए कप्तान बन चुके है. इस बार भी कोलकाता की टीम बेहद घातक नजर आ रही है. पहला मैच RCB जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होना है ऐसे इसलिए रहाणे अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे. इसी भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग XI का चयन किया है.
IPL 2025 में KKR के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ओपनर
IPL 2025 के पहले मुकाबले में KKR की प्लेइंग XI के लिए आकाश चोपड़ा ने सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक को बतौर ओपनर मौका दिया है. बता दें डी कॉक इससे पहले लखनऊ टीम का हिस्सा थे. वह बाए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है. और सुनील नरेन् पहले से ही KKR के लिए ओपनिंग करते रहे है. दोनी विदेशी खिलाड़ी पॉवर प्ले में घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.
वही उन्होंने नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे को मौका दिया है. रहाणे केकेआर के कप्तान भी हैंऔर चेन्नई एक लिए खूब तेज रन बटोरे थे. इसके अलावा नंबर 4 पर वेंकटेश अय्यर को शामिल किया है. वेंकटेश को रिलीज कर KKR ने नीलामी खुप पैसे लुटा कर हासिल किये. केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. IPL 2024 में भी वेंकटेश ने रनों का अंबार लगाया था.
ये 2 घातक फिनिशर खिलाड़ी भी शामिल
टीम के लिए फिनिशिंग रोल निभाने वाले 2 घातक खिलाड़ी भी शामिल किया है. मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और आंद्रे रसल को IPL 2025 में एक बार फिर मौका मिला है दोनों बेहद ही घातक फिनिशर है. और KKR को कई हारा हुआ मैच में जीत दिलाई है. इसके अलावा आकाश ने रमनदीप को मौका दिया है, रमनदीप सिंह बल्लेबाज के दम पर टीम इंडिया में भी खेल चुके है. गेंदबाजी में उन्होंने हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया में किसी एक को मौका दिया है. वही स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवती और वैभव अरोड़ा को शामिल किया है.
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई KKR की प्लेइंग इलेवन
सुनील नारेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल , रमनदीप सिंह, हर्षित राणा , स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा