IPL 2025 के लिए इस साल मेगा ऑक्शन होने वाली है. BCCI ने इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया है . लेकिन ऐसी खबर है दिसंबर 2024 या फरवरी 2025 में नीलामी हो सकती है. BCCI और फ्रेंचाइजी के बीच मीटिंग भी हो चुकी है जिसमे रिटेन खिलाड़ी को लेकर कुछ नियम बनेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा ऐसे बड़े खिलाड़ी हो सकते है जिनको नीलामी से पहले टीमें ने अपनी झोली में लाना चाहेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया है. अब वह टीम से भी बाहर जा सकते है . ऐसे में 3 टीमें ऐसी है जो रोहित को हर हाल में अपने टीम में शामिल करना चाहेगी. आइये जानते है इन टीमों के बारे में..
IPL 2025 में रोहित पर ये 3 टीम लगा सकते है दांव
1. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लम्बे समय तक रहे. उन्होंने पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ कर ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया लेकिन अभी टीम एक बड़े खिलाड़ी की तलाश है जो कप्तान बन सके. उनकी नजर रोहित शर्मा पर टिकी है. धोनी के जाने टीम के ब्रांड वैल्यू में कमी आएगी जो कि रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी ही पूरा कर सकते है.
2. रॉयल चैलैंजेर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलैंजेर्स बेंगलुरु की नजर रोहित शर्मा पर बनी होगी. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डू प्लेसीस को कप्तानी सौपी लेकिन अब 2 साल बाद उनको कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. जिसके बाद रोहित शर्मा टीम में बतौर बल्लेबाज और कप्तान भी मिला जाएगी.
3. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ की टीम अब बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है. ऐसे संकेत मिले है कि केएल राहुल को लखनऊ रिलीज कर सकती है. इसलिए लखनऊ रोहित शर्मा को हारहाल में टीम में शामिल कर सकती है.
बता दें, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और रोहित शर्मा आईपीएल के टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। वे विराट कोहली और शिखर धवन से बस पीछे हैं। वही ट्रॉफी के मामले में वह सफल कप्तान में से एक है. उन्होंने इस मामले धोनी की बराबरी कर चुके है.