आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की रिटेन लिस्ट जारी हो चुकी है. अब इस टूर्नामेंट के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है, आईपीएल 2025 की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करते हुए कई टीमों ने अपने कप्तान को भी रिलीज कर दिया है, वहीं अब ये टीमें मेगा ऑक्शन में नये कप्तान की तलाश में होंगी.
आज हम सभी आईपीएल टीमों के सम्भावित कप्तानो की बात कर रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
IPL 2025 में इन 5 टीमों के तय हैं पहले से कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पहले से ही तय हैं. एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी इस साल भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथो में होगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही करते नजर आयेंगे. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भरोसा जताने वाली है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में संजू सैमसन (Sanju Samson) ही टीम के कप्तान होंगे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को फाइनल में पहुँचाने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) को रिटेन करके काव्या मारन (Kavya Maran) ने सबको बता दिया है कि आईपीएल 2025 में वही टीम की कप्तानी करेंगे.
इन 5 टीमों को है आईपीएल 2025 में कप्तान की तलाश
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अगर कप्तान की तलाश करें तो हर बार की तरह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने लिए नया कप्तान खोजेगी, वहीं केकेआर (KKR) को चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में उतरने का फैसला किया है, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी को एक नये कप्तान की तलाश होगी.
केकेआर और पंजाब किंग्स के अलावा इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengluru) को भी नये कप्तान की तलाश है. अब इन टीमों के नये कप्तान की बात करें तो पंजाब किंग्स (Punjab kings) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना कप्तान बना सकती है.
वहीं केकेआर (KKR) की टीम इस बार राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को अपना कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने कप्तान ढूढ़ लिए हैं. एक तरफ जहां अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हो सकते हैं, वहीं विराट कोहली 3 सालों बाद एक बार फिर आरसीबी की कमान अपने हाथ में ले सकते हैं.
बात करें अगर लखनऊ सुपर जायंटस की तो फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है और उनके पास वेस्टइंडीज की कप्तानी का अनुभव भी है, ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपना कप्तान बना सकती है.
एक नजर में देखें IPL 2025 के लिए सभी टीमों के सम्भावित कप्तान
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़
कोलकाता नाईट राइडर्स : जोस बटलर
पंजाब किंग्स : ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन
सनराइज़र्स हैदराबाद : पैट कमिंस
लखनऊ सुपर जायंटस : निकोलस पूरन