IPL-18 के लिए 5 क्रिकेटर्स पर होंगी आर पार की लड़ाई 150 करोड़ की डील आई जी हां आईपीएल सीजन 18 के मेगा ऑक्सन के लिए 5-5 क्रिकेटर्स पर हो सकती है आर-पार की लड़ाई और ये क्रिकेटर्स के लिए कोई छोटी मोटी नही बलके 150 करोड़ की डील सामने दिख रही है और अब आप यही सोच रहे होंगे की ये 150 करोड़ की डील कैसे आ सकती है इनता तो पर्स भी नही होता है
तो ये बात मै आप साफ कर डू की ये 150 करोड़ कोई एक क्रिकेटर्स की बात नही हो रही है बलके 5 क्रिकेटर्स की बात की जा रही तो अब ऐसे में कौन है वो क्रिकेटर्स जिसके उपर लम्बा ही पैसा बरशने वाला है आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताता हू
01. सूर्यकुमार यादव
आईपीएल मेगा ऑक्सन की बात की जाये तो सबसे पहले नाम आ रह है सूर्यकुमार यादव का मुंबई इंडियंस के स्टार और टी20 क्रिकेट के नंबर one बल्लेबाजो में से एक सूर्यकुमार यादव को अब mi की टीम की तरह से रिलीज करना ही होंगा क्योकि इस बार जो आईपीएल में रिटेंशन के जो नियम है वो कुछ और ही है इस रुल में आप 3 भारतीय खिलाड़ी को ही रिटेन कर सकते है और mi की टीम में इंडियन प्लेयर कोर को देखे तो कई नाम भी सामने आते है हार्दिक पंडया कप्तान mi के..
रोहित शर्मा को आप रिलीज नही कर सकते है मी की टीम में इनकी वजह से ही mi की ब्रेंड वैल्यू है तीसरा नाम जसप्रीत बुमराह का भी है तो ऐसे में स्काई को रिलीज करना ही होंगा लेकिन ये हो सकता है की mi की टीम इनको RTM कार्ड से ले सकती है लेकिन RTM कार्ड से पहले ऑक्सन टेबल में चले गए तो ऐसे बड़े खिलाड़ी पर बोलिया तो पेसो की अच्छी देखने को मिलने ही वाली है कम से कम माने तो 40-50 करोड़ की बिल्ड हमे आराम से देखने को मिल सकती है |
02. ऋषभ पंत
दुसरे नाम को देखे तो इस लिस्ट में है ऋषभ पंत का दिल्ली की टीम के कप्तान तो है ही लेकिन देखे तो ये भी DC की टीम को छोड़ के अब ये भी आईपीएल मेगा ऑक्सन में हमे दिख सकते है और DC की टीम इनको भी रिलीज कर सकती है
इसके पीछे कई बड़े रीजन भी बताये जा रहे है की ये दिल्ली की टीम की तरफ से खुश भी नही है और csk की टीम की तरफ से एक अच्छा बड़ा ऑफर भी इनको मिल चूका है ये भी बताया जा रहा है की csk की टीम इनको कप्तानी भी दे सकती है
टीम इंडिया के साथ इनका इतना लम्बा सफर के साथ साथ हर फोर्मेट में खेलना उनका ये ब्रेंड वैल्यू भी उनके उपर आता है आईपीएल ऑक्सन में आते है तो इनको भी हर टीम अपनी तरफ से अच्छी बड़ी बोली भी लगा सकती है मिचेल स्टाक के लिए 24 करोड़ लग सकते है तो इनके लिए भी कोई 30-32 करोड़ कोई ज्यादा नही है टीम इंडिया की तरफ से खेलते है तो ऐसे में एक युवा शनदार बैटर के लिए कोई मामूली बात तो नही होंगी |
03. के एल राहुल
अगला नाम इस लिस्ट में के एल राहुल का भी है ये भी देखा जा रहा है की इनका भी नाम इस बार के मेगा ऑक्सन में देखने को मिल सकता है क्योकि LSG की टीम के मालिक की तरफ से ये दोनों का पिछले आईपीएल में कुछ अच्छा नही चल रहा था तो अब ऐसे में ये भी रिपोर्ट आ रही है की राहुल ने खुद भी कहा दिए है की मुझे रिलीज कर दीजिये और इनके पास भी ऑफर है
ये भी कहा जा रहा है कि RCB की टीम इनको खरीद सकती है वही PBKS की टीम भी नई टीम बनाने में लगी है तो ऐसे में PBKS की टीम भी इनको ले सकती है तो अब ऐसे में देखा जाये तो ये भी 30-35 करोड़ की मोटी बोली में बिकने वाले क्रिकेटर है
04. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह का भी नाम आ रहा है ये भी एक ऐसे खिलाड़ी है की मज़बूरी का सौदा भी बन सकते है kkr की टीम की तरफ से क्योकि kkr जिन को रिटेन करने वाली है उसमे रिंकू का नाम बनता नजर तो नही आ रहा है एक बात ये भी है की kkr रिटेन करती है रिंकू को तो एक मोटी रकम देना पड़ सकता है तो ऐसे में ये ऑक्सन टेबल में जा सकते है
अब 30-35 करोड़ इन पर खर्च होंगे या नही ये कहा जाना मुस्कील है लेकिन देखे तो 20 करोड़ का खेल देखने को मिल सकता है तो ऐसे में नई टीम के बारे में रिंकू ने खुद कहा है की वो rcb की टीम की तरफ से खेलने वाले है तो देखना होंगा की kkr की टीम इनको रिलीज करती है या नही
05. आंद्रे रसल
आंद्रे रसल जी हां एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है kkr की टीम की तरफ से खेलते आ रहे थे मैच विनर अच्छे फिनिसर भी कहा जाता है लेकिन kkr की एक ये भी मज़बूरी होने वाली है क्योकि RTM कार्ड तो एक ही देखने को मिलने वाला है क्योकि अब ऐसे में मजबूरी में आंद्रे रसल को रिलीज करना पड़ सकता है क्योकि सुनील नारायण kkr की टीम के लिए एक ज्यादा बड़े खिलाडियों में से एक खिलाड़ी माने जाते है तो वघी रसल अब ऑक्सन में आते है तो इन पर भी अच्छी बड़ी बोली 20-30 करोड़ तक की देखने को मिल सकती है |