IPL 2025 Live Streaming on Hotstar: रिलायंस और स्टार के मर्जर के बाद से ही फैंस इस बात को लेकर परेशान थे कि आखिर IPL 2025 Live Streaming कहां देख पाएंगे। डिज़्नी और रिलायंस के मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर ने बड़ा फैसला लिया है और Disney+Hotstar को एकमात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाएं रखने का फैसला किया है।
इसका मतलब है कि IPL 2025 समेत क्रिकेट और स्पोर्ट्स के सभी इवेंट्स अब से Jio Cinema नहीं बल्कि Disney+Hotstar पर ही दिखाएं जाएंगे। फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित है कि IPL 2025 Live Streaming एक बार फिर से डिज्नी+हॉटस्टार पर लौट रही है।
दरअसल Viacom18 के साथ स्टार इंडिया के मेगा-विलय के बाद मीडिया से ही मीडिया में तरह-तरह की खबरें चल रही है। अब खबर है कि कंपनी ने फैसला किया है कि सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स को Disney+Hotstar पर शिफ्ट किया जाएगा और डिज्नी+हॉटस्टार ही एकमात्र ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनी रहेगी।
बताते चलें कि Jio Cinema के पास आईपीएल समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट, ओलंपिक, फुटबॉल जैसे इवेंट्स के डिजिटल राइट्स है। जबकि Disney+Hotstar के पास ICC के सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स है। स्टार और रिलायंस के मर्जर के बाद से Disney+Hotstar को JioCinema में बदलने की चर्चा थी और यह भी खबर थी कि Disney+Hotstar को भारत में बंद कर दिया जाएगा। लेकिन अब लगता है कि यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई।
क्या IPL 2025 Live Streaming डिज़्नी+हाॅटस्टार पर देख पाएंगे?
फरवरी 2024 में जब दोनों कंपनियों के बीच 8 बिलियन डॉलर अर्थात् 71,455 करोड़ रूपये की डील हुई तो दोनों के ज्वाइंट वेंचर से 120 टीवी चैनल और 2 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar और Jio Cinema मर्ज हो गए। दोनों कंपनियों के बीच हुए ज्वाइंट वेंचर में मुकेश अंबानी की रियालंस की अधिक हिस्सेदारी है।
शुरुआती योजना यह थी कि दोनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को खेल और मनोरंजन के लिए अलग रखा जाएगा। लेकिन लगता है कि अब ऐसा नहीं होगा। खेलों का प्रसारण पूर्ण रूप से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किए जाने की योजना है।
आईपीएल के डिजिटल राइट्स Viacom18 ने BCCI ने लगभग 25,000 करोड़ रूपये में खरीदे थे, लेकिन अब JioCinema के अस्तित्व पर खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लाइव स्ट्रीमिंग एक बार फिर डिज्नी+हॉटस्टार पर लौटने की संभावना तेज हो गई है। वहीं इंडियन सुपर लीग (ISL) भी