आईपीएल 2026 (IPL 2026) के बीच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई (BCCI) के आदेश के बाद केकेआर ने रिलीज करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2026 खेलने वाले थे.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके खिलाफ बीसीसीआई को धमकी दी है, कि अगर मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में नही खेलेंगे, तो न हम टी20 विश्व कप 2026 में खेलने के लिए भारत आएंगे और न ही आईपीएल का प्रसारण बांग्लादेश में होने देंगे. इसी बीच मुस्ताफिजुर रहमान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
Mustafizur Rahman ने आईपीएल से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली, केकेआर की टीम ने 9.20 करोड़ की मोटी बोली लगाकर मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया था. मुस्ताफिजुर रहमान इसके बाद से एकलौते ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने थे, जिन्हें कोई खरीददार मिला था.
अब जब केकेआर की टीम ने बीसीसीआई के आदेश के बाद मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया है, तो इस पर बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि
“अगर आपको टीम से बाहर कर दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं”
केकेआर ने ऑफिसियल पोस्ट डालकर की खबर की पुष्टि
आईपीएल 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने की खबर की पुष्टि केकेआर ने अपने सोशल मीडिया से दी है. केकेआर ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करके इस बात की पुष्टि की है कि अब मुस्ताफिजुर रहमान, केकेआर की टीम का हिस्सा नही होंगे. केकेआर ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इसमें लिखा कि
“बीसीसीआई के निर्देश के बाद मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने उनकी जगह दूसरा प्लेयर चुनने की अनुमति दी है. जल्द ही आईपीएल नियमों के तहत मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट तय करके आगे की जानकारी दी जाएगी.”
