आईआरसीटीसी के द्वारा एक बार फिर से टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिल रहा है। इसके जरिए आईआरसीटीसी DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG28A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की है। इस दौरान यात्रियों को Bharat Gaurav Tourist Train से यात्रा कराई जाएगी।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 10 दिनों और 9 रातों का होगा। इसकी शुरुआत इंदौर से की जाएगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा यात्री Tourist Facilitation Center और Regional Offices के द्वारा भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
इसकी शुरुआत 16 दिसंबर 2024 से की जाएगी। इस दौरान यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लांच और डिनर की सुविधा प्रदान की जाएगी। Economy ( SL) क्लास के लिए Rs. 18,000/-, Standard ( 3AC) क्लास के लिए Rs. 29,500/- और Comfort (2AC) क्लास के लिए Rs. 39,000/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
Tirupati : Tirupati Balaji Temple & Padmavati Temple.
Rameshwaram : Ramanathaswamy Temple.
Madurai: Meenakshi Temple.
Kanyakumari : Vivekanand Rock memorial, Gandhi Mandapam, Kanyakumari temple & Sunset (by own)
Trivandrum : Padmanabh
aswamy Temple.