आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से यात्रा कर सकते हैं। Railway के द्वारा यात्रियों को कम कीमत में अलग अलग स्थानों पर भ्रमण करने का मौका मिलता है। इस बार फिर से आईआरसीटीसी Mahakumbh punya kshetra yatra नामक टूर पैकेज लेकर हाज़िर है।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों की होगी। इसकी शुरुआत हैदराबाद से की जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को अलग अलग स्थानों पर घुमाया जाएगा। Prayagraj Mahakumbh 2025 की शुरुवात जल्द ही 13 जनवरी से होने वाली है। महाकुंभ मेला लगभग 50 दिनों तक चलने वाला है। ऐसे में अगर आप यहां भ्रमण करना चाहते हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रियों को वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज जैसे स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलेगा। यात्रियों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। टिकट की बुकिंग की बात करें तो ऑनलाईन टिकट की बुकिंग की जा सकती है। स्लीपर क्लास में टिकट बुकिंग पर आपको Rs 22635/- रुपये का भुगतान करना होगा। 3 AC पैकेज बुक करने पर यात्री को 31,145 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं 2 AC पैकेज बुक करने पर लिए 38,195 रुपये का भुगतान करना होगा।