देश में लगातार लग्जरी सेगमेंट वाली गाड़ियों की बिक्री हो रही है इस मामले में ऑडी ने बीते दिसंबर महीने में 84 फीसदी से ज्यादा कारें बेचीं है अगर आप भी ऑडी की लग्जरी कार का मजा लेना चाहते है तो जरूरी नहीं की ज्यादा पैसा खर्च करे। आप एक ऐसी गाड़ी खरीद सकते है जिसकी कीमत ऑडी ए4 से 15 लाख रूपये से कम है लेकिन इस कार में कम्फर्ट और पावर की कोई कमी नहीं है।
दरअसल, भारत में 2020 में स्कोडा की जबरदस्त गाड़ी लांच हुई थी, जिसका नाम था स्कोडा सुपर्ब है। इसमें दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ जबरदस्त कम्फर्ट भी है। इसे यदि ऑडी की ए4 से कम्पेयर करें तो ये गाड़ी कहीं से भी ऑडी नजर नहीं आती है और 2024 में भारत में स्कोडा सुपर्ब की नई कार आ रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 28 से 37 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही आने वाली गाड़ी में कुछ फीचर अपडेट होंगे।
इसमें क्या है खास
आपको बता दे, 1984 के सीसी का 4 सिलिन्डर इनलाइन इंजन, जो ऑडी A4 को दमदार गाड़ी बनता है। वही इंजन आपको स्कोडा सुपर्ब में भी मिलता है जो आपको वही पावर देता है वही दोनों गाड़ियों का गियर बॉक्स भी एक ही है ऐसे में न तो आपको इसे चलाने में कोई अंतर नजर आएगा और न हो दोनों कारो के पिकअप में आपको खासतौर से अंतर आएगा।
स्पेस और बचत दोनों ज्यादा
स्कोडा सुपर्ब में ऑडी से ज्यादा स्पेस है, इसके बावजूद यह कम ईंधन खाती है। मतलब आपकी यहां भी पैसे की बचत होने वाली है। इसके साथ ही स्कोडा के अंदर ज्यादा जगह होने से बैठना भी काफी आरामदायक है। जाहिर है कि ऑडी खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए स्कोडा ने बेहतर विकल्प उपलब्ध कराया है, यदि आप 6 महीने और इंतजार कर सकते हैं तो इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी खरीद सकेंगे।