जयपुर न्यूज़। भजन सरकार आने के बाद से ही अवैध खनन और अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की जा रही है। jaipur JDA ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलना शुरू कर दिया है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने हाल ही में 40 बीघा पर बसी अजमेर रोड स्थित सुशीलपुरा पुलिया कॉलोनी पर कार्रवाई की है। इस जमीन पर सरकार ने पहले से ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित कर रखा हैं। यहां आलिशान कोठियां बनाई जा रही थीं। सभी बने हुए और अधूरे मकानों को तोड़ दिया गया है।
Jaipur JDA की कार्रवाई
जोन 11 में शिव रेजीडेंसी 2 बीघा और तीन बीघा में बालाजी एन्क्लेव को भी कब्जे मुक्त कर दिया है। ग्राम पंवालिया में 35 बीघा जमीन के अंदर वृंदावन विहार नाम से कॉलोनी काटी गई थी। भजन सरकार ने इसे भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। नदी के किनारे कुछ भूमाफियाओं का कब्ज़ा है। ये लगातार ही अवैध निर्माण कर रहे हैं। महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश विश्नोई ने Rajasthan Patrika और Dainik bhaskar को बताया कि नदी के किनारे खसरा संख्या 309 में कब्जे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जेडीए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध निर्माण हटाया।
जयपुर में दो इमारत सील
शिव शंकर कॉलोनी में बिना किसी अनुमति के बन रही दो भूखंडों को भी बंद कर दिया है। पुनर्गठन कराए बगैर व्यावसायिक निर्माण के चलते इन बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और मालिक को नोटिस दे दिया।