Jaipur Rural News: जयपुर ग्रामीण भी उड़ता पंजाब बनता जा रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी जिला पुलिस को फ्री हैंड दे दिया है। तस्करी और बदमाशी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए नए और पुराने तस्करों को उठाया जा रहा है। कड़ी पूछताछ के बाद दोषी पाए जाने वालों को सीधे जेल में डाला जा रहा है। अवैध नशे के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। खेजरोली गाँव में 2 नशा कारोबारियों को बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण में पिछले कुछ सप्ताह से ही पुलिस और नारकोटिक्स विभाग छापेमारी की तैयारी में है।
पुलिस ने मेडिकल स्टोर और पान की थडियों से भारीमात्रा में अवैध मादक पदार्थ अवैध गांजा, भांग की गोलिया, एलप्राजोलम टेबलेट, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और बोतल, ट्रामाडोल टेबलेट और इंजेक्शन क्लोनाजीपाम टेबलेट जब्त की है। मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाएं रखने के चलते कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टीम और जिला DST की यह सयुंक्त कार्रवाई है।
जयपुर ही नहीं,पूरे प्रदेश में ऐसी ही टीमें तैयार करके कार्रवाई की जा रही है। राजस्थान में माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही है। खेजरोली और धानोता सहित 9 गाँवों में पुलिस ने कार्रवाई की है। जिनके पास प्रतिबंधित दवा और मादक पदार्थ पाए गए हैं, उन्हें कानूनन पुलिस ने उठा लिया है।