Jaipur To Prayagraj: जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ अभी कम नहीं हुई है। राजस्थान रोडवेज और निजी बसें भी संचालित हैं। करोड़ों की संख्या में स्नान करने के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हुई है। 12 फरवरी तक भीड़ बहुत है। धार्मिक लोगों की आस्था चरम पर है. देशभर से करोड़ों लोग संगम नगरी प्रयागराज में जाते जा रहे हैं। राजस्थान में सीकर सहित कई जिलों के लोग जयपुर से कुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं. संख्या ज्यादा होने और सीट कम होने के कारन जयपुर से प्रयागराज का किराया भी बढ़ा दिया गया है। हवाई यात्रा महँगी कर दी गई है।
राजस्थान रोडवेज में ट्रैन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जयपुर से प्रयागराज का किराया 405 रूपए से लेकर 2500 रूपए तक का है। निजी बसों में यह जयपुर से महाकुम्भ का किराया 3000 रूपए तक लिया जा रहा है।
जयपुर से प्रयागराज हवाई सफर
जयपुर से प्रयागराज की उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का किराया 14,000 रुपए तो कम से कम है। अन्य दिनों की बात करें तो यह किराया 4,000 से 5,000 रुपए रहता है. वीकेंड और खास त्यौहार पर थोड़ा सा किराया बढ़ा दिया जाता है। जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में कोई टिकट खाली नहीं है। सीट फुल होने के चलते किराया भी 5 गुना तक बढ़ गया है।
बसों में स्लीपर सीट बुक
फ्लाइट्स में ही किराया महंगा नहीं हुआ है। महंगे किराए और टिकट की कमी के चलते बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने रोजाना 7 स्लीपर और वोल्वो बसें लगा रही है। अजमेर से प्रयागराज, सीकर से प्रयागराज, कोटा से प्रयागराज, अलवर से प्रयागराज और भरतपुर से प्रयागराज की भी बस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. प्रयागराज जाने वाली सभी बसों में 20 फरवरी तक बसें फुल हो चुकी हैं.
जयपुर से प्रयागराज फ्लाइट किराया
10 फरवरी: इंडिगो 14,206 रूपए
12 फरवरी: स्पाइसजेट 15,755 रूपए
14 फरवरी: स्पाइसजेट 17,591 रूपए
15 फरवरी: स्पाइसजेट 16,541 रूपए
16 फरवरी: स्पाइसजेट में अभी से ही सभी सीटें फुल