भारतीय टीम (Team India ) के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गये हैं. इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के चोट पर पहले अपडेट आई थी कि उनके पीठ में सूजन है और जब तक सूजन कम नही होती उनकी टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन है.
अब बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर अपडेट दिया है और बताया है कि उनके चोट की क्या स्थिति है और कब तक उनके ठीक होने की सम्भावना है.
बेड रेस्ट पर Jasprit Bumrah
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नही है. भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज की चोट को लेकर अब अपडेट आया है. जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की तरफ से बेड रेस्ट करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तब तक बेड रेस्ट का निर्देश दिया गया है, जब तक उनके पीठ की सूजन पूरी तरह से ठीक नही हो जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अगले हफ्ते बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जा सकते हैं, लेकिन ऐसा होना उनके चोट के ठीक होने पर निर्भर करता है.
जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ठीक होने की उम्मीद
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट होने की उम्मीद है, ऐसे में ये साफ है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. वहीं बीसीसीआई उन्हें लेकर किसी तरह का रिस्क नही लेना चाहती है, तो रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच भी मिस कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो रोहित शर्मा के 5वें टेस्ट मैच से ड्राप लेने के बाद उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन दूसरे दिन के पहले सेशन के बाद वो चोटिल हो गये और इसी वजह से दूसरी पारी में भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द आउट करने में नाकामयाब रहा, जसप्रीत बुमराह तभी से चोटिल हैं और अभी तक वो इस चोट से पूरी तरह से उबर नही सके हैं.