अगर आप भी हर महीने के महीने फोन में रिचार्ज कर -कर के परेशान हो गए है, तो आपके लिए एक बेहतर प्लान है, इससे पहले की जियो के रिचार्ज प्लान महंगे हो जाएं, आप तुरंत ही यह दो प्लान में से एक प्लान का फायदा उठा सकते है
आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता ही होता है, और अब फोन है, तो फोन में डेटा पैक की भी डिमांड बढ़ गई है, टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स पसंद के हिसाब से रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है, लेकिन अब आने वाले दिनों में डेटा के लिए पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे।
अगर आप जियो यूजर्स है, तो आप 28 दिन या फिर 56 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में जानते होंगे, लेकिन जियो 365 दिनों के लिए भी कई शानदार पैक देता है, जो बहुत सारे बेनिफिट्स के साथ आते है, चाहे फिर डेटा की बात हो या फिर अनलिमिटेड कॉलिंग की सभी पर खरे उतरते है।
1 साल वाला जियो का रिचार्ज प्लान
12 महीने की वैलिडिटी वाले जियो के दो रिचार्ज प्लान है जिन्हें आप चुन सकते है।
3599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
3599 रुपए वाली कीमत में आने वाला, ये प्लान जियो का पहला 12 महीने का प्लान है, अगर हम इसे महीने के हिसाब से जोड़े तो, आपको मात्र 276 रुपए देने होंगे, आपको इसमें 356 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, और डेटा की बात करे तो आपको इसमें टोटल डेटा 912.5 जीबी मिलेगा, जिस हिसाब से आपको एक दिन का 2.5 जीबी डेटा मिलेगा, और साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस हर दिन के मिलेंगे, और अगर आप यह प्लान लेते है, तो आपको 90 दिनों के लिए Jio Hotstar Mobile /TV subscription मिलेगा, और मुफ्त 50 जीबी JioAIcloud Storage और लिमिटेड टाइम के लिए Jio Hotstar subscription भी मिलेगा।
3999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप 3999 रुपए का रिचार्ज करते है, तो यह रिचार्ज प्लान भी 365 दिन की वैधता के साथ आता है, 912.5 जीबी कुल डेटा और हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वाइस कॉल तीन महीने के लिए Jio Hotstar Mobile Subscription और 50 जीबी JioAIcloud subscription और साथ ही मिलेगा फैन कोड सब्सक्रिप्शन