Jio Cheap Recharge Plan: हाल ही में रिलायंस जियो अपने रिचार्ज प्लान के दाम को लेकर काफी चर्चा में है. लेकिन अब कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा भी दे दिया है. Jio कंपनी ने एक सस्ता रिचार्ज प्लान (Jio Cheap Recharge Plan) पेश कर दिया है. यदि आप लोग भी फ्री कॉलिंग और ज्यादा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Jio कंपनी की तरफ से यह दमदार प्लान ऑफर किया गया है.
अब Jio Cheap Recharge Plan 349 रुपए में लॉन्च हुआ है. रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन यह प्लान कई यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित होने वाला है। आइए आपको इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
जियो की लिस्ट में Jio Cheap Recharge Plan 349 रुपए का प्लान
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को एक महीने यानी 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप 28 दिनों वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा इंटरनेट डेटा मिले तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
डेटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन
Jio अपने 48 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स के लिए 349 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर करता है. इस प्लान के साथ आप 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. अगर आपको फ्री कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट सर्फिंग के लिए ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है, तो ये प्लान सबसे बढ़िया है.
Jio अपने यूज़र्स को 349 रुपये के प्लान में कुल 56GB डेटा ऑफर करता है. आप हर दिन 2GB तक डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा ये अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा के साथ आता है, तो अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है, तो आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर इस प्रीपेड प्लान के कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको दूसरे रेगुलर प्लान्स के साथ ही Jio Cinema का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. मतलब अगर आप OTT स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं, तो अब आपको OTT के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. इसके अलावा आपको Jio TV और Jio Cloud का भी एक्सेस मिलता है.