Jio vs BSNL : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने जब से रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया है, तब से यूजर्स में गुस्सा है। इस गुस्से का फायदा सीधे तौर पर बीएसएनएल को मिलता दिख रहा है। टेलीकॉम यूजर्स अफोर्डेबल प्लान सर्च कर रहे हैं और उनकी तलाश बीएसएनएल पर खत्म होती दिखाई दे रही है। लेकिन, क्या वास्तव में BSNL के रिचार्ज देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो से सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं? इसी की जानकारी आज हम आपको दोनों कंपनियों के 12 महीने वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तुलना कर बताएंगे। आइए जानते हैं आपके लिए कौन सा सालाना वैधता वाला प्लान बेस्ट रहेगा?
BSNL का 2395 रुपये वाला प्लान
प्लान: 2,395 रुपये
बेनिफिट्स: डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS
वैधता: 395 दिन
बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा के साथ लोकल/एसटीडी कॉल पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैधता के दौरान ग्राहकों को 790GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, रोजाना 100 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। इस पैक में 30 दिनों के लिए मुफ्त पीआरबीटी, 30 दिनों के लिए मुफ्त इरोस नाउ सेवाएं और लोकधुन भी प्रदान किया जाता है।
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान
प्लान: 3,599 रुपये
बेनिफिट्स: डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS
वैधता: 365 दिन
जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस दौरान ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर लोकल/एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग का फ्री लुत्फ उठा सकते हैं। रिचार्ज में ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैधता के दौरान कंपनी की ओर से 912.5GB 5G डेटा यूज करने के लिए मिलेगा। कॉलिंग और डेटा के अलावा प्लान में डेली 100 SMS का लाभ भी मिलता है। वहीं, प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
कौन सा प्लान है बेस्ट?
बेनिफिट्स और प्राइस से साफ है कि बीएसएनएल का रिचार्ज बेस्ट है। हालांकि, इसमें स्लो स्पीड में डेटा स्पीड मिलेगी। लेकिन, अगर डेटा स्पीड आपकी प्राथमिकता नहीं है तो लंबी वैधता और कम कीमत में बीएसएनएल प्लान को चुन सकते हैं।
BSNL के एक साल चलने वाले प्लान्स की लिस्ट
- BSNL 1,198 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैधता, 3GB डेटा और 300 मिनट की मासिक कॉलिंग, हर महीने 30 SMS।
- BSNL 1,499 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, 24GB डेटा, 336 दिनों की वैधता।
- BSNL 1,999 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैधता, असीमित वॉयस कॉलिंग, रोजाना 3GB डेटा, सीमा समाप्त होने के बाद 80Kbps स्पीड।
- BSNL 2,999 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 365 दिनों की वैधता, रोजाना 3GB डेटा, रोजाना 100 SMS।
Jio के एक साल चलने वाले प्लान
Jio का 3,999 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 SMS, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, रोजाना 2.5GB डेटा, और FanCode सब्सक्रिप्शन।