Rajasthan News: पाली में एक मामला सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में है। 67 लाख का एफडी घोटाला अब तक परदे में था। हाल ही में जांच कर रही सीबीआई टीम को बहुत ही अहम् सबूत मिले हैं। सेवानिवृत उप डाकपाल भगवती प्रसाद शर्मा से पूछताछ के बाद उनके आवास पर 14 घंटे तक तलाशी ली गई। जोधपुर से आई सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम को छानबीन में हर एक दस्तावेज को खंगाला गया। Jodhpur pali news
जब्त दस्तावेज और गहनों की कीमत
Rajasthan Patrika और Dainik Bhaskar की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को तलाशी में काफी सारे गहने और प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। गहनों का वजन और जमीनों की कीमत का आंकलन करवाया। बैंक खातों और लॉकर में रखी हर एक चीज को सील कर दिया है।
पाली एफडी घोटाला
पाली में डाकघर के अंदर 13 खाताधारकों के साथ यह घोटाला किया गया। 67 लाख रुपये की एफडी को भगवती प्रसाद शर्मा जैसे कार्मिक ने लटका दिया। सीबीआई ने पूर्व उप डाकपाल से अहम सबूत जुटाए हैं। अभी कई बड़े अधिकारी भी सामने आ सकते हैं.
सीबीआई ने पूर्व उप डाकपाल से अन्य संभावित आरोपी की जानकारी भी मांगी है. जांच एजेंसी सभी संदिग्धों को पकड़ने की तलाश में है। पाली में इस बड़े एफडी घोटाले की जांच लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही राशि की वसूली और संदिग्धों की गिरफ़्तारी के बाद पीड़ितों को न्याय दी जाएगी।