JOKES : हनु ..दिनु से ..मेने एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा देखा ...दिनु .....
Thu, 28 Apr 2022

राहुल (रामु ) से - जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं ??
रामु - बाहर तो अंधेरा है
राहुल - अरे ! टोर्च जलाकर देख
ले कामचोर
भिखारी - इस गरीब को कुछ दे दो ??
पप्पू - कल आना अभी पैसे नहीं है
भिखारी - भाई हमारे धंधे में उधार नहीं चलता है।
हनु - दिनु से ..मेने एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा देखा है
दिनु - क्या लिखा था उस बोर्ड पर
हनु - उस पर लिखा था की कृपया यहाँ धूम्रपान नहीं करे !
आपकी जिंदगी को कोई कीमत हो न हो ,पेट्रोल की कीमत बहुत है ..!!