जब बेटे ने कहा मुझे शादी नहीं करनी मुझे सभी औरतों से डर लगता है ,पड़ें मजेदार वायरल जोक्स

जिस तरह अच्छी हवा अच्छा खानपान किसी भी व्यक्ति के सेहतमंद रहने के लिए जरुरी होता है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अगर आप सुबह शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी हो चाहे आपके पास भी नहीं आएगी इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए है जिन्हें पढ़ने के बाद आप हँसते -हँसते लोटपोट हो जाएंगे
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई
कहा तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी -कौन सा फायदा ?
पति मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
पप्पू -यार शादी के जोड़े कौन बनता है
गप्पू -भगवान बनता है
पप्पू -मैं तो दर्जी को सिलने दे आया
एक दर्जी बस में चढ़ा
उसके पास फोन आया उसने फोन उठाया और बोला
तू हाथ काटकर रख ,गला मै आकर काटूंगा
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई
बेटा -मुझे शादी नहीं करनी मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता -कर ले बेटा फिर एक ही औरत से डर लगेगा बाकि सब अच्छी लगेंगी
आधी रात को एक लड़का अपनी GF के घर का दरवाजा खटखटाया
ममता कौन है
लड़का -मैं हूँ
ममता मैं कौन
लड़का अरे बेवकूफ तू ममता और कौन