IMD Weather Alert :वर्तमान में देशभर में मौसम करवट ले रहा है। देश के कई राज्यों में आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत मौसम विभाग (IMD Weather) की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कल यानी 23 अगस्त को देश के अधिकतर शरहों में मौसम कैसा रहने वाला है।
विभाग का वेदर अपडेट कई शहरों के लोगों के लिए थोड़ा चिंता का विषय हो सकता है। विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश (Barish ka alert) होने का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग की ओर से कल यानी 24 अगस्त को देशभर में रहने वाले मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया है।
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके मुताबिक कई क्षेत्रों में मौसम (Monsoon Alert) को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 24 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने यहां के लिए अलर्ट जारी किया है।
किस राज्य में क्या है अलर्ट
पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी (Delhi NCR) दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड में आंधी व तूफान के साथ भारी (heavy rain) बारिश होने के आसार हैं। वहीं, महाराष्ट्र व गुजरात में तेज बारिश के चलते बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
आंधी तुफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD Weather Alert) के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने का अंदेशा है।
वेदर अपडेट के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान व मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है।
बिजली गिरने का भी अंदेशा
वहीं कुछ क्षेत्रों में इस दौरान बिजली (Lightning) भी गिर सकती है। भारत मौस्म विभाग के अनुसार इस समय में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम काफी खतरनाक होने वाला है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में इस दौरान बादल फटने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है।
लो प्रेशर एरिया कराएगा बारिश
वहीं, इस दौरान बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से कल यानी 24 अगस्त को पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, सिक्किम व मेघालय के कई इलाकों में मध्य बारिश (barish ka alert) हो सकती है।
इसी के साथ अगर हम दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो कल यानी 24 अगस्त को कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यद्वीप में काफी तेज बारिश होने की संभावना है।