Weather Update : देशभर में पिछले काफी समय से मानसून सक्रिय हो गया है। यहां पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आने वाले 7 दिनों तक देशभर के कई राज्यों में झमाझम बारिश बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
सावन की शुरूआत होने के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। देशभर में कहीं बारिश ने तेज रफ्तार पकड़ ली है तो वहीं कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। इससे उमस भरी गर्मी अब फिर से सताने लगी है। ऐसे में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पहाड़ी राज्यों सहित मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam), राजस्थान सहित कुछ राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखी है। कई इलाकों में अति भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आईये जानते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम –
जान लें दिल्ली में 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम –
राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम की बात करें तो बीते कई दिनों से ही मानसून मेहरबान है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ज्यादातर जगहों पर और मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं।
यूपी में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। आज पश्चिमी यूपी (UP weather Update) में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना लगाई जा रही है।
इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी-
उत्तराखंड (Uttarakhand Mausam) के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है।
अन्य जिलों में भी कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी जनपद में बारिश के अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।