Weather 1 September 2025 :इन दिनों पूरे देश में मौसम की अलग-अलग परिस्थितियां देखने को मिल रही हैं। काफी सारे राज्यों में इस समय मानसून (monsoon update) का कहर जारी है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आज भी देश के कई शहरों में बारिश देखने को मिली है। कई जगह पर बारिश (IMD rain alert) के चलते तबाही हो रही है। इस बीच भारत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि देशभर में मौसम (weather today) कैसा रहने वाला है।
बीते कुछ दिनों से कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में आज कई जगहों पर कल भी बारिश (rain alert 1 september) होने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है।
आईएमडी ने वेदर अपडेट जारी कर बताया है कि कल यानी 1 सितंबर को देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम (1 september ka mausam) कैसा रहेगा। इस दौरान विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
कई जगह पहले ही बने हैं बाढ़ के हालात
भारत मौसम विभाग (IMD) ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार कल यानी 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार व मध्य प्रदेश (MP ka mausam) में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग व प्रशासन की ओर से इस दौरान लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बिहार, एमपी, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश (UP weaher 1 september) के कई जिले वर्तमान में बाढ़ग्रस्त हैं। इस बीच लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या उत्तर प्रदेश में फिर होगी भयंकर बारिश
बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश (UP weather news) में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं, अब भारत मौसम विभाग (IMD weather update) ने कल यानी 1 सितंबर को लेकर जो वेदर अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार कल भी उत्तर प्रदेश में भयंकर बारिश (rain alert today) होने की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है।
बुंदेलखंड के इन जिलों में जलभराव के आसार
आईएमडी (IMD News) की ओर से जारी वेदर पूर्वानुमान में जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मेरठ, पीलीभीत, मोरादाबाद, महोबा में तेज बारिश (heavy rain alert) होने के आसार हैं। इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। 
जानें राजधानी में कल क्या करवट लेगा मौसम 
आईएमडी ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक कल यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली (delhi weather news) में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान आईएमडी की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 1 सितंबर को एनसीआर (Delhi NCR ka mausam) पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली व शाहदरा क्षेत्र में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, आज भी दिनभर बादल छाए रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई है।
बिहार के लिए अलर्ट जारी
आईएमडी ने पूर्वानुमान के अनुसार कल भी बिहार (Bihar weather 1 september) में जबरदस्त बारिश होने के आसार हैं। विभाग के वेदर अपडेट के मुताबिक कल यानी 1 सितंबर को दोबारा बिहार (Bihar ka mausam) के कई जिलों में तेज बारिश होगी। विभाग की ओर से इस समय के लिए चेतावनी भी जारी की है।
आईएमडी (IMD weather news) ने इस दौरान सुपौल, अररिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी और किशनगंज क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग के पूर्वानुमान (weather forcast) के अनुसार जिन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है उनमें गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा जिला शामिल है।
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार कल यानी 1 अगस्त को राजस्थान (rajashthan ka mausam) के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।
इस दौरान विभाग ने जालोर, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद, बांसवाड़ा, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट (rain alert in rajasthan) जारी किया है। इसी के साथ विभाग की ओर से बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में होगी मूसलाधार बारिश
भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 1 सितंबर को उत्तराखंड (uttarakhand ka mausam) में फिर से मौसम खराब होने वाला है। इस दौरान विभाग ने काफी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग ने देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार के लोगों को भारी बारिश (aaj ka mausam) की संभावना के चलते सचेत रहने की सलाह दी है।
जानें एमपी में क्या रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विभाग के वेदर अपडेट (weather update 1 sepember 2025) के अनुसार कल यानी 1 सितंबर को मध्य प्रदेश (MP weather 1 september) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने इस दौरान सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		