IMD Rain Alert :इन दिनों देश में मानसून के चलते हालात कुछ स्थिर नहीं हैं। कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसके चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी तेज बरसात के कारण भूस्खलन व फटने की घटनाएं सामने आई हैं। आज यानी 8 सितंबर को देश के कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कई जगहों पर लोगों को बारिश से कुछ राहत भी मिली है। ऐसे में भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है। विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट में बताया है कि कल यानी मंगलवार को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
भारत मौसम विभाग के वेदर पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 9 सितंबर को देश के कई इलाकों में मानसून का प्रकोप जारी रहने वाला है। कल यानी 9 सितंबर को उत्तर भारत व मध्य भारत में बारिश देखने को मिल सकती है। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ आई आई हुई है, जिसके चलते अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत मौसम विभाग (IMD Latest News Update) ने कुछ राज्यों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार कल यानी 9 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, उत्तरी गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर व ओडिशा में भी तेज बारिश हो सकती है।
लगातार हो रही है मानसून की बारिश
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत व मध्य भारत में मानसून (Monsoon Rain Alert) काफी बरस रहा है। बीते दिनों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में काफी भयंकर बारिश देखने को मिली है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में रहने वाले मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया है। इसके अनुसार कुछ इलाकों के लोगो को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। विभाग ने ऐसे क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
आने वाले दिनों में यहां होगी बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला आगामी दिनों में भी देखने को मिलता रहने की संभावना है। विभाग के वेदर अपडेट के मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
इसके अलावा 12-14 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 11 व 12 सितंबर को नागालैंड व मणिपुर में काफी भयंकर बारिश होने का आसार हैं। इसके अलावा 11 व 12 सितंबर को ओडिशा में भी अति तेज बारिश हो सकती है।
जानें कल राजधानी व एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) और एनसीआर में इस दौरान तापमान में कुछ बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 9 सितंबर को यहां पर पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके अलावा 10 व 11 सितंबर को भी दिल्ली व एनसीआर के लोगों को भारी बारिश से राहत मिली रह सकती है।
क्या यूपी वासियों को मिलेगी उमस से राहत
आज यानी 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश (UP news Alert) में लोगों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 सितंबर से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होने के आसार हैं। विभाग के अनुसार ऐसे में सबसे ज्यादा बारिश का असर तराई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। वहीं, 12 व 13 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग की ओर से इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जानें बिहार में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 8 सितंबर से 13 सितंबर तक बिहार के कई इलाकों में बारिश (Barish ka alert) होने की संभावना है। इस दौरान यहां पर हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही बीते दिनों में भी बिहार के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है।
जानें बाढ़ ग्रस्त पंजाब में किस ओर करवट लेगा मौसम
बीते कई दिनों से पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ (UP Rain Alert) आई हुई है। इस दौरान 39 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है। बीते 24 घंटे में पंजाब के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 2-3 दिनों तक पंजाब वासियों को बारिश का सामना करना पड़ेगा। अभी उन्हें बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।