Weather Updates : देशभर में इन दिनों मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस समय में बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कई हिस्सों में लोग बारिश को तरस रहे हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। अपडेट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश (Weather Updates) होने वाली है।
देश के कई हिस्सों में मानसून अभी भी कहर बरपा रहा है। अब इसी बीच देश के कई हिस्सों में मौसम के चलते मौसम विभाग ने फिर से टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया है।
आईएमने ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी (IMD Rain Alert) के मुताबिक अगले 56 घंटो के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली (Delhi Weat her Forecast)की बात करें तो आज 12 अगस्त को तो दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। बात करें कल के मौसम की तो कल 13 अगस्त को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे।
वहीं, 14 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो 15 अगस्त तक जारी रह सकती है। 13 और 14 दोनों दिन अधिकतम तापमान (Delhi Weather Tempratujre)31 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री बीच रहने की संभावना है। उसके बाद 16 अगस्त को भी बादल छाए रहने के साथ ही कहीं- कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
यूपी में मौसम का हाल
यूपी के मौसम की बात करें तो यूपी (UP Weather Forecast)में आज कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है। हालांकि उसके बाद 13 और 14 अगस्त को बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
इस अवधि में यूपी के दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश (UP Rain Alert)होने का अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
बिहार में तेज बारिश का अलर्ट
बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) की बात करें तो बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। बिहार (Bihar Weather Forecast)के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मौसम एकदम रहेगा साफ
राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Updates) पर गौर करें तो आज 12 अगस्त को जयपुर सहित कई जिलों के आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। ऐसे में कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग का कहनना है कि राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में अगले एक सप्ताह तक मौसम एकदम साफ रहने वाला है।