UP Weather News : यूपी में जन्माष्टमी के मौके पर भी कहीं-कहीं हल्की बारिश का सिलसिला देखने को मिला था। अब इसी मौसम विभाग ने यूपी में आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (Rain Alert In UP) में आने वाले दिनों में कहीं बारिश राहत बनेगी तो कहीं आफत बनकर बरसने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी के मुताबिक 21 अगस्त तक मौसम कैसा रहने वाला है।
यूपी में मानसूनी बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। इस दौरान प्रदेशवासियों को अभी भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक मौसम (UP Weather News) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है और कई जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ सकती है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी (Heavy Rain in UP) के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ का नाम शामिल है। वहीं मथुरा, हाथरस, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की बारिश (Heavy Rain Alert for Uttar Pradesh )दर्ज की जा सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के दौरान बीच-बीच में यूपी (up weather alert august 2025 ) के कई हिस्सों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी (IMD Rain Alert) के मुताबिक 21 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
जानिए 21 अगस्त तक कब, कहां होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Up) का कहना है कि आज 18 अगस्त 2025 को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है और कल 19 अगस्त 2025 को पश्चिमी यूपी में अधिकतर जिलों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश के आसार है।
उसके बाद 20 अगस्त 2025 को यूपी के दोनों हिस्सों में व्यापक स्तर पर बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 21 अगस्त 2025 को पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी (UP Weather forecast) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने यह क्लियर कर दिया है कि यूपी में बारिश (UP Me barish )का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त तक कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ऐसे में आईएमडी ने किसानों और आम लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने को लेकर एडवाइस दी है, खासकर बिजली गिरने और जलभराव वाले इलाकों में अलर्ट (UP Rain Alert)रहने की आवश्यकता है।
