Rain Alert : देश के ज्यादातर इलाकों में मानसून अपनी मेहरबानी दिखा रहा है। चारों तरफ बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बरसात हो सकती है।
देश के कई राज्यों में बरसात का दौर एक बार फिर से तेजी पकड़ने वाला है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई जगहों पर जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कल के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी हुआ है। चलिए जानते हैं देश में कल कैसा मौसम रहने वाला है।
आज का मौसम
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से आज तटीय कर्नाटक तथा उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में तेज से भी तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़,तेलंगाना और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भी आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना (Rain Update) है। 
पूर्वी यूपी , बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और मेघालय, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आज तेज बरसात होने की संभावना है।
आईएमडी (IMD Rain Update) की तरफ से जारी किए गए अपडेट से पता चला है कि आज तेलंगाना और विदर्भ के कई इलाकों में आज भयंकर बरसात होने की संभावना है। यहां 21 सेमी या उससे ज्यादा भी बरसात हो सकती है। तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, त्रिपुरा में 7-20 सेमी तक बरसात हो सकती है। 
यही नहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी UP, हरियाणा, पूर्वी MP, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, केरल और बिहार में भी 7-11 सेमी तक ताबड़तोड़ बरसात (aaj ka mausam) हो सकती है।
कल कैसा रहेगा मौसम
आपको बता दे कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते आज और कल ओडिशा में, 25 तथा 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ में, 26 और 27 जुलाई को एमपी में एवं 25 जुलाई यानी कल कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, विदर्भ तथा गंगिया पश्चिम बंगाल में तेज बरसात होने की संभावना है। यही नहीं मध्य और पूर्वी भारत व पश्चिमी तट व आसपास के घाट के क्षेत्रों में भी अगले 4-5 दिन तक मानसूनी गतिविधियां (Monsoon Update) तेज रहने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में कैसा रहने वाला है मौसम
आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट (IMD Latest Updates) से पता चला है कि पूर्वी राजस्थान में 27 से 28 जुलाई को तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 28 जुलाई को भयंकर बरसात होने की संभावना है। 29 से 30 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में, 26 से 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में, 30 जुलाई तक उत्तराखंड में, 27 से 28 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में, 25 से 30 जुलाई को पश्चिमी यूपी में तथा आज से 30 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भयंकर बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग (Rain Alert) की तरफ से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र तथा मैदानी इलाकों में अगले हफ्ते तक हल्की से मध्यम स्तर की बरसात, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिन बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बरसात होने की भी संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा तथा मिजोरम में भी कल यानी 25 जुलाई को भयंकर बरसात होने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी भारत में कुछ इस तरह का रहेगा मौसम
बात की जाए पश्चिमी भारत के मौसम की तो 25 जुलाई यानी कल कोंकण के साथ हिम्मत है महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र  के घाटी इलाकों इलाकों में 30 जुलाई तक भयंकर बरसात होने के आसार (Weather Update) जताए जा रहे हैं।
25 से 29 जुलाई तक गुजरात तथा 26 से 29 जुलाई तक सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से भी भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।  यही नहीं बल्कि अगले एक हफ्ते तक पश्चिमी भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्य क्षेत्र की बरसात हो सकती है।
पूर्वी और मध्य इंडिया के मौसम का हाल
मौसम विभाग (Rain Alert) का कहना है कि कल और परसों को एमपी में तथा विदर्भ में शुक्रवार को तेज बरसात हो सकती है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार MP, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा उड़ीसा में आज से 28 जुलाई तक कई इलाकों में तेज बरसात की संभावना जताई जा रही है। 
27 जुलाई तक बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कई इलाकों में तेज बरसात हो सकती है। IMD के अनुसार पूर्वी भारत में अगले सात दिन तक गरज, चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाएं चल सकती हैं। बिहार में आज और कल बिजली चमकने की संभावना है।
दक्षिण भारत के मौसम का हाल
IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार तटीय कर्नाटक में आज ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। केरल, तटीय और दक्षिणी अंदरूनी कर्नाटक में 24 से 29 जुलाई तक तेज से भी तेज बरसात हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में 27 जुलाई तक और तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में कल यानि 25 जुलाई भी तेज बारिश की संभावना है। 
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अगले पांच दिन 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले एक हफ्ते तक केरल, लक्ष्यद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		