Kal Ka Mausam : देशभर में ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है। इस बीच घने कोहरे और जबरदस्त ठंड के चलते आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, कुछ इलाकों में शीतलहर (Coldwave) और बारिश (Rain) के चलते भी ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच भारत मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 17 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है।
भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि कल 17 दिसंबर को देश के कई राज्यों में सर्दी और शीतलहर का सिलसिला देखने को मिलेगा। वहीं, इस दौरान कई क्षेत्रों में काफी ज्यादा कोहरा, शीतलहर, बारिश और बर्फबारी (Snow Fall) होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। भारत मौसम विभाग के अनुसार कल 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है। ऐसे में ठंड में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में कटौती
भारतउत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में कटौती मौसम विभाग (Weather Alert) के अनुसार आगामी दो दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में कटौती हो सकती है। ऐसे में उत्तर-पश्चिमी भारत के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार विभाग ने जताए हैं। वहीं, आगामी तीन दिनों में गुजरात के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाएगा
आईएमडी (IMD Alert) के अनुसार कल 17 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छा सकता है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके अलावा 18 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं, 16 से 20 दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत के भी कई राज्यों में घना कोहरा देखने को मिलता रहेगा।
जानें राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम पहुंच गया है। ऐसे में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। वहीं, आईएमडी के जयपुर केंद्र के मुताबिक बिती रात फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा नागौर में भी न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। ऐसे में विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी और सुबह व शाम को कोहरा छा सकता है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में भी मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 दिसंबर तक कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 21 दिसंबर तक बर्फबारी व बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में आज व कल कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
