Weather Alert : देश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून की वापसी होने लगी है। ऐसे में जाते-जाते एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर कल के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कल कुछ राज्यों में मौसम बिगड़ सकता है। इस बीच विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
देश में लगातार मौसम बदल रहा है। ऐसे में विभाग की ओर से मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि कल देश के किन-किन हिस्सों में बारिश होने वाली है। चलिए जानते हैं कि कल यानी 6 अक्टूबर को देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है।
जानें कल कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया है। वहीं, इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
इसी के साथ मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। वहीं, विभाग ने इस दौरान मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।
आईएमडी (IMD latest Rain Alert) के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को बिहार, उत्तराखंड व राजस्थान में दोबारा मौसम करवट लेने वाला है। ऐसे में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इस दौरान मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटे में यहां पर मौसम बिगड़ सकता है।
जानें राजधानी में कैसा रहेगा कल मौसम
देशभर में मौसम बदल रहा है और इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Rains) में भी देखने को मिलेगा। राजधानी दिल्ली में कल यानी 6 अक्टूबर को दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसी के साथ राजधानी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली रहने का अनुमान है।
क्या उत्तर प्रदेश में बिगड़ेगा मौसम
उत्तर प्रदेश (UP Rains) में कल यानी 6 अक्टूबर को मौसम खराब होने की आशंका विभाग ने जताई है। विभाग ने इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग की ओर से जहां के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर और अलीगढ़ शामिल हैं।
जानें कल कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक कल बिहार (Bihar Rain Alert) में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। आईएमडी की ओर से कुछ जगहों के लिए तेज आंधी व बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
आईएमडी के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज में तेज बारिश व आंधी की आशंका है। वहीं, मौसम विभाग ने बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा के साथ-साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में यहां पर किसी भी समय में मौसम बिगड़ने का अंदेशा है।
क्या उत्तराखंड में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand Rains) वासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे में यहां पर कल भयंकर बारिश होने की चेतावनी है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में तेज बारिश हो सकती है।
क्या कल राजस्थान में बिगड़ेंगे हालात
विभाग के अनुसार कल राजस्थान में भयंकर बारिश (Rajasthan Heavy Rain Alert) होने की पूरी संभावना नजर आ रही है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में तो आज रात से ही बारिश होने लगी है। आईएमडी के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को बीकानेर, श्री गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और जोधपुर में काफी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां के लिए विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कल यानी सोमवार को जयपुर, उदयपुर समेत अन्य जिलों में भी मौसम के हालाता देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार कल यानी 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश (MP Rain Alert) के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
