Kal Ka Mausam : देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से तेज बारिश की शुरूआत हो गई है। मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगहों पर अति भारी बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में अति भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है।
। देशभर में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है और पिछले काफी दिनों से गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा ही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक अति भारी बारिश होने से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। पंजाब में पिछले कई दिनों से ही अति भारी बारिश हो रही है और पूरा राज्य बाढ़ से प्रभावित है। यहां पर भयंकर बारिश का कहर देखने को मिल रही है। वहीं, कश्मीर में भी बारिश का रूद्रौ रूप देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने कई राज्यों में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम –
देश की राजधानी (Delhi Ka Mausam) में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में कल यानी 9 सितंबर को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है और तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, 9 और 10 सितंबर को मौसम साफ रहेगा और पूरे दिन धूप खिली रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 34.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 11 और 12 सितंबर को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहने और इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी में होगी बारिश –
उत्तर प्रदेश के मौसम (UP ka Mausam) की बात करें तो कई दिनों से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। मोसम विभाग ने 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक गरज चमक के साथ जोरदार बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी (UP Mausam) में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर मेघ गरज और बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश होगी। वहीं, दिल्ली से सटे जिले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बागपत और गाजियाबाद में बरसात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
बिहार में बारिश की चेतावनी –
मौसम विभाग ने बिहार (Bihar Ka Mausam) के ज्यादातर जिलों में 9 सितंबर को आसमान में काले बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 9 सितंबर को भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
पंजाब में बाढ़ का कहर –
पंजाब में काफी दिनों से ही मूसलाधार (punjab Rain Alert) बारिश हो रही है। इसकी वजह से पंजाब में ज्यादातर जिले बाढ़ से प्रभावित है। यहां पर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 9 सितंबर को पंजाब मौसम साफ रहेगा। नदियों के जलस्तर में भी कमी आ सकती है। हालांकि, बाढ़ से लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुई है।
हिमाचल में बिजली गिरने का अलर्ट –
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather) में भी कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि, कांगड़ा, सिरमौर, कुल्लू, शिमला, मंडी में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने लोगों से सेफ रहने की अपील की गई है। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों बादल फटने से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।
