Weather Update : वैसे तो इस समय में देश के कई हिस्सों मेंमानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों से देश के कई हिस्सों में खूब बारिश दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली और यूपी में कई दिनों की गर्मी के बाद मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी ने किन राज्यों के लिए बारिश (Kal Ka Mausam) को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देश के कई हिस्सों में इस समय में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं, आज 25 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
दो दिन की बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-यूपी में बारिश का ये सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। इसको लेकर आईएमडी (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी किया है।
अगले 4 दिनों कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात (Gijrat Weather Updates) में 29 अगस्त तक और दक्षिणी राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश रहने के आसार जताए जा रहे हैं। इस दौरान यहां पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और इस दौरान मौसम सुहावना बना रहेगा।
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम की बात करें तो दिल्ली में जहां कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 27 अगस्त तक लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है।
इस दौरान दिल्ली (Delhi Weather Temprature) में कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी में मौसम (UP Ka Mausam) में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच यूपी में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
आज 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जताया गया है।
वहीं, कल 26 अगस्त को पश्चिमी यूपी (UP Weather Forecast) में लगभग सभी हिस्सों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 29 अगस्त को प्रदेश में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार में आरेंज अलर्ट जारी
बिहार के मौसम (Bihar Weather Forecast) की बात करें तो बिहार में इस समय में मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों से गुजर रही है। इस वजह से बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि कैमूर, औरंगाबाद, गयाजी और नवादा जिलों में आज अति भारी बारिश होने के आसार है। इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।