Weather Report :भले ही सावन का महीना खत्म हो चुका है, लेकिन सावन के बाद भी देश भर में इन दिनों मानसूनी बरसात का कहर बरप रहा है। पहाड़ों पर तो बारिश आफत बनकर बरस रही है। इसी बीच आईएमडी ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कई राज्यों (Kal Ka Mausam ) में बादल जमकर बरसने वाले हैं।
वैसे तो देश भर में इन दिनों कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। इस भारी बरसात के चलते कई राज्यों में जलभराव की स्थिती बन गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-समेत कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरसने वाली है। आइए खबर मं जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत कितन राज्यों में बारिश (Delhi Rain Alert) देखने को मिल सकती है।
दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में रविवार से पहले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी। वहीं दिल्ली में आज 12 अगस्त को आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, कल 13 अगस्त को दिल्ली में आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहने की संभावना जताई गई हैं। इसके साथ ही मध्यम बारिश की भी संभावना है। बता दें कि दिल्ली में बारिश (Delhi Rain Alert)का दौर 16 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी के मौसम की बात करें तो यूपी (UP Weather Updates) के कई जिलों में आज 12 अगस्त को जबरदस्त बारिश हो सकती है। आज यूपी के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार है।
हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कल से यूपी में बारिश (UP Rain Alert) की तीव्रता और इसका दायरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है।
बिहार-झारखंड में मौसम का हाल
बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam)पर गौर करें तो आज 12 अगस्त और 13 अगस्त को पूरे बिहार में बहुत भारी बरसात की संभावना हैं। इसके अलावा बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert)ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में मानसून बरपाएगा कहर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में तो इन दिनों बारिश (Rain Alert)का कहर बरप रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के आसार है।
बरसात के चलते लोगों को एडवाइस दी गई है कि वो फिसलन भरे इलाकों में न ही जाएं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ka Mausam) में भी कई इलाकों में अगले चार दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।