UP Mausam Update : एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है और उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी (Up Ka Mausam) में इतने दिनों तक अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं –
उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिसला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिलों में भयंकर बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां बारिश ने सितम ढाह रखा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather) ने प्रदेश में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के तराई बेल्ट के साथ ही अन्य इलाकों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Update) ने प्रदेश में 3 दिन यानी पूरे 72 घंटों के लिए मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनरी जारी की है।
13 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (Up Rain Alert) में 11 सितंबर से गरज चमक के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। IMD की ओर से 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कई दिनों तक बहुत तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश (Up Mausam Update) में 12 और 13 सितंबर तक अति भारी बारिश होगी। इस दौरान दोनों हिस्सों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
11, 12 और 13 सितंबर को होगी भारी बारिश –
उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। फिलहाल उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन 11 सितंबर से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 11, 12 और 13 सितंबर (Kal Ka Mausam) को गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 11 सितंबर को प्रदेश के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश हो सकती है। उससे पहले मौसम साफ बना रहेगा।
वहीं, मानसून को लेकर मौसम विभाग (weather update) ने अपडेट जारी किया है कि मानसून पहले पंजाब और राजस्थान (Rajasthan Mausam) से वापस (जाना) शुरू होगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश से यह वापस जाएगा। फिलहाल मानसून मजबूत हो चुका है और जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के विज्ञानिकों ने कहा है कि मानसून कब तक वापस चल जाता है लेकिन इस बार कई दिनों तक तेज बारिश हो रही है।