weather update : देशभर में बारिश का दौर बना हुआ है। चारों तरफ हो रही बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है। बदल रहे मौसम के इस मिजाज को देखें आईएमडी ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं कल के मौसम को लेकर विभाग की तरफ से क्या है अपडेट।
मानसून की बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में तो हालात बेकाबू हो ही गए है। वहीं अब मैदानी इलाकों में भी मानसून की भयानक मार पड़ी है। देशभर में बारिश का दौर बना हुआ है। बदल रहे इस मौसम के मिजाज को देख आईएमडी ने भी बड़ा अपडेट जारी किया है और बताया है कि कल से बारिश एक बार फिर अपना रूप दिखाने वाली है।
7 जुलाई से बारिश अपने चरम पर होगी। इस दौरान हरियाणा-पंजाब, Delhi-NCR, राजस्थान, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अधिकतर भागों में मानसून का असर दिखेगा, जिसके असर से तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली, भारी से भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बादल फटने के साथ अचानक बाढ़ और पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की संभावना है। लिहाजा, लोगों को खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
स्काईमेट ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आगामी कुछ दिन मानसूनी बारिश की सभावना व्यक्त की है। उधर, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलानाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश में कल कुछ ऐसा रहेगा मौसम?
IMD ने यूपी के कई हिस्सों में कल यानी रविवार (Uttar Pradesh Mausam) से आंधी-तूफान के साथ तेज बरसात की संभावना जताई है। कल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत और अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश की चेतावनी है।
उधर, पूर्वांचल में गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, भदोही और आजमगढ़ में मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। कमोबेश यही हालात बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में दिखाई देंगे। इस दौरान कानपुर, देहात, लखनऊ, फतेहपुर, इटावा, कन्नौज और औरैया में बादलों के गरजने और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
बात करे दिल्ली के मौसम की तो…
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में आज उमस ने बेहाल किया। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की तरफ से आज रात और कल बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। हालांकि, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। IMD ने लगातार 3 दिन यानी 6, 7 और 8 जुलाई को आंधी के साथ बिजली कड़कने के साथ रक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे तापमान में थोड़ी नमी रहेगी और गर्मी-उमस से राहत महसूस होगी।
बिहार वालों को भी मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 20 जिलों में ने आज रात और कल तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ठनका की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, (IMD Rain Update)आने वाले कल को गोपालगंज, सिवान, बक्सर, सारण, भोजपुर, पटना, शेखपुरा, नवादा, गया, रोहतास, कैमूर, अरवल, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण और किशनगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हवाओं के साथ बौछारें पड़ने से गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी। हालांकि, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण बिहार में प्रवाहित नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।
राजस्थान का मौसम
मानसून ने देशभर में अपने पैर पसार लिए है। राजस्थान में मानसून (Monsoon Updates) की सक्रियता से भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे अधिक 144 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
धौलपुर, जयपुर, राजसमंद, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, अलवर, बारां, बाड़मेर, टोंक, बीकानेर, झुंझुनू और सवाईमाधोपुर जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन से चार दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
झारखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने बताया कि गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, रांची, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी है।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Latest Update) के हवाले से चक्रवाती हवाओं और मौसम संबंधी गतिविधियों के कारण रविवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में और भी बारिश की आशंका
हिमाचल प्रदेश में लगातार तेज बरसात (chances of rain) की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों मे अत्याधिक बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊना, चंबा, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और शिमला के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश की आशंका है। लिहाजा, मौसम विभाग ने भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने के प्रति सतर्क किया है।
हरियाणा-पंजाब में सुहावना मौसम
बात करे हरियाणा और पंजाब के मौसम की तो यहां भी मौसम का मिजाज नर्म है। IMD के मुताबिक, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़, रोपड़ में आंधी के साथ तेज बरसात का अलर्ट है।
उधर, हरियाणा (Latest weather Update) में पंचकूला, करनाल, पलवल, झज्जर, रोहतक, कैथल, जींद, सोनीपत, पानीपत और अंबाला में मौसम खराब रहने के संकेत हैं। रविवार और सोमवार को दोनों ही राज्यों में बारिश मौसम सुहावना बना सकती है।