Kal ka Weather :देश में काफी समय बाद अब लग रहा है कि मानसून की गति कुछ हद तक कम हो गई है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में तो अभी भी जबरदस्त बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस बार मानसून सीजन में अभी तक जमकर बारिश (Barish Ka alert) देखने को मिली है, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। इस बार कई क्षेत्रों में बाढ़ भी आई है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि कल देश के विभिन्न राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है। इस दौरान विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
भारत मौसम विभाग ने अपना लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार देश में एक ओर जहां कई जगहों पर मानसून की रफ्तार धीमी होने लगी है वहीं, दूसरी ओर कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां अभी भी बारिश (Barish ka alert) का कहर जारी रह सकता है।
इस बीच आईएमडी ने बताया है कि कल यानी 12 सितंबर को देश के वे कौन से राज्य हैं जहां बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है। आईएमडी ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। चलिए जानते हैं कि कल भारत के किन राज्यों में बारिश होगी और कहां पर बारिश की रफ्तार कम रहेगी।
12 सितंबर का मौसम (Weather Today)
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए कल यानी 12 सितंबर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड व कश्मीर में बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में यहां के लिए विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, दिल्लीवासियों के लिए भी यह पूर्वानुमान कुछ राहत भरा नहीं है। वहीं, दक्षिण भारत में तो भयंकर बारिश होने की विभाग ने चेतावनी जारी की है।
जानें किस ओर करवट लेगा दिल्ली का मौसम
आईएमडी की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिली रह सकती है। विभाग का मानना है कि कल यानी 12 सितंबर को राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य रह सकता है। यहां के लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
वहीं, कल दिन में तापमान के बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पूर्वानुमान तो यह है कि इस दौरान रात के समय भी 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, संभावना है कि आने वाले तीन चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
जानें उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से जारी वेदर पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग की ओर से जिन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है उनमें बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच शामिल है। यहां पर तेज बारिश की संभावना के चलते चेतावनी जारी की गई है।
क्या बिहार में होगी भयंकर बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD Weather latest Alert) के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को बिहार में काफी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका है।
ऐसे में विभाग ने यहां के लोगों के लिए चेतावनी जारी कर उन्हें एतिहात बरतने के लिए कहा है। विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना के चलते जन जीवन प्रभावित हो सकता है।
उत्तराखंड में कल मौसम कैसा रहेगा
उत्तराखंड (UK Weather ALert) में कल यानी 12 सितंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पिथौड़ागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तर काशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है।
क्या हिमाचल वासियों को मिलेगी राहत
आईएमडी (IMD Rain Alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक कल यानी 12 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में लोगों को बारिश से राहत मिली रहेगी। वेदर पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
जानें कैसा रहेगा कल झारखंड में मौसम
वेदर पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को झारखंड में मानूसन (Monsoon Jharkhand) की गति देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग रांची के अनुसार कल झारखंड में रांची, पलामू, जमशेदपुर, बोकारो, गुमला में तेज बारिश होने के आसार हैं। विभाग की ओर से यहां के लिए चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
जानें पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को पंजाब (Punjab Rain alert) में लोगों को बाढ़ से कुछ राहत मिल सकती है। विभाग के अनुसार कल यानी 12 सितंबर को आगामी पांच दिनों में प्रदेश में धूप निकलती रहेगी। वहीं, इस दौरान बाढ़ से लोग प्रभावित रहेंगे।
जानें कल एमपी में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग की ओर पूर्वानुमान लगाया गया है कि कल यानी 12 सितंबर को मध्य प्रदेश (MP Weather Alert) में लोगों को बारिश से राहत मिली रह सकती है। विभाग ने यहां के लिए किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।