Weather Update : मानसूनी बारिश का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानसूनी बारिश को लेकर आईएमडी की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है। चलिए खबर में आपको बताते हैं राजस्थान, यूपी, बिहार तथा दिल्ली एनसीआर में कैसा रहने वाला है मौसम।
देशभर के हर राज्य और जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में आफत की बारिश हुई है। देश के कई राज्यों में बारिश का विकराल रूप भी देखने को मिला है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कल यानी 22 जुलाई 2025 के लिए भी मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, एमपी, यूपी, झारखंड, बिहार, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में गरज चमक के साथ तेज बरसात होने की संभावना (Rain alert) जताई गई है।
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से कई इलाकों में बिजली गिरने तथा तेज वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति बनने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही तेज बरसात की वजह से बिहार में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में भी जल भराव की समस्या बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड मैं भी तेज बरसात की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चलिए खबर में जानते हैं कल के मौसम को लेकर आईएमडी द्वारा क्या अपडेट जारी किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में कल कुछ इस तरह का रहेगा मौसम
आज रविवार के दिन दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather) में दिनभर बादल छाए रहे मौसम विभाग का कहना है कि कल यानि सोमवार को क्षेत्र के कई इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि अब पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला दिल्ली एनसीआर में जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। जो मानसून के हिसाब से सामान्य माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बिजली गिरने तथा बादल गरजने की चेतावनी जारी
मौसम विभाग का कहना है कि कल 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में बादल गरजने तथा बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई इलाकों में विभाग की तरफ से भारी से भी भारी बरसात की संभावना को जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम (Uttar Pradesh weather) की बात करें तो वहां भी बारिश के असर है लेकिन वहां विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अगले दोनों भी मौसम विभाग की तरफ से सिर्फ बादल गरजने तथा बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है, अगले दिनों बारिश को लेकर विभागीय तरफ से कोई खास अपडेट जारी नहीं किया गया है।
बिहार में कल का मौसम
मौसम विभाग (Weather News) की तरफ से बिहार के कई जिलों में भारी बरसात, तूफान तथा बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। जिनमें बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया और सासाराम सहित कई जिलें शामिल है। मौसम विभाग की तरफ से आम नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। बीते कई दिनों से बिहार में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी है लेकिन अब मौसम ने दोबारा करवट ले ली है जिसे तापमान में गिरावट आई है तथा बारिश का दौर दोबारा शुरू हो गया है।
राजस्थान में कल का मौसम
राजस्थान के मौसम (weather of rajasthan) को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा एक बार फिर तेज बरसात, तथा बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखे तो राज्य के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर रिमझिम बरसात दर्ज की गई है। जयपुर, जैसलमेर, अलवर तथा अजमेर सहित कई जिलों में तेज बरसात को लेकर संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग (IMD News) का कहना है कि 21 तथा 22 जुलाई के बीच उत्तरी तथा दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बरसात होने की संभावना है।
उत्तराखंड में भी विभाग की तरफ से जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Update) ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जिलों में आज भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग का क्या कहना?
हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ बरसात (Rain Alert) के आसार बने हुए हैं। आईएमडी ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर समेत 9 जिलों में सोमवार और मंगलवार के लिए मूसलाधार बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में कुल 141 सड़कें बंद हैं, जबकि शनिवार शाम तक 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर बारिश के कारण प्रभावित हो चुके हैं।
केरल तथा तमिलनाडु में भी जारी हुआ अलर्ट
लगातार हो रही तेज बरसात (IMD Alert) की वजह से केरल के कई शहरों में बाढ़ के आसार बने हुए हैं जिसे यातायात में तो बाधा आई ही है बल्कि जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। आईएमडी ने राज्य के पांच उत्तरी मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
तमिलनाडु के पश्चिमी घाट इलाकों में भी लगातार बरसात हो रही है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जहां भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आईएमडी (IMD Update) द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश की तीव्रता 24.4 सेंटीमीटर तक पहुंच सकती है।