Mausam 7 july 2025 : देश के लगभग सभी राज्यों में इस समय बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगमी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। IMD ने बताया है कि दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, यूपी-बिहार और राजस्थान में किस दिन बारिश होगी। चलिए जानते हैं –
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी का कहर है। दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है और दोपहर तक प्रचंड गर्मी हो जाती है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल यानी 7 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 7 जुलाई को दोपहर, शाम और रात में तेज गरज, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। IMD ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए हैं।
आंधी तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश –
7 जुलाई को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दिन आंधी तूफान, बिजली चमकने के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दिन के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 7 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दिन भारी उमस रहेगा।
7 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (Weather Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 7 जुलाई को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। लेकिन मौसम विभाग ने इस दिन के लिए भी कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वहीं, 8 से 10 जुलाई के बीच भी गरज चमक और आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। IMD ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। बेवजह घर से बाहर निकलने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
जानिये कल आपके शहर में कितना रहेगा तापमान –
क्रम शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
1. दिल्ली 34 °C 27 °C
2. मुंबई 29 °C 26 °C
3. कोलकाता 31 °C 26°C
4. चेन्नई 37 °C 29 °C
5. पटना 34 °C 27 °C
6. रांची 28 °C 23 °C
7. अहमदाबाद 30 °C 26 °C
8. अमृतसर 34 °C 29 °C
9. चंडीगढ़ 33 °C 28 °C
10. जयपुर 31 °C 25 °C
11. हैदराबाद 31 °C 23 °C
12. शिमला 26 °C 20 °C
13. देहरादून 32 °C 26 °C
राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश –
राजस्थान में मानूसन (Rajasthan Monsoon Update) एक्टिव है और लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी राजस्थान में मूसलाधार बरसात हो रही है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के इंद्रगढ़ में 144 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
IMD के मुताबिक, राज्य में बारिश का आने वाले दिनों में भी सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में इंद्रगढ़ में 14mm, धौलपुर के बाड़ी में 7mm, जयपुर के फागी में 5mm, राजसमंद के आमेट, अलवर के कठूमर, बारां के किशनगंज, बाड़मेर के सेड़वा तथा टोंक के मालपुरा में 3-3mm बरसात रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग (aaj Ka Mausam) ने बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झुंझुनू व सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न जिलों में 1mm से ज्यादा बरसात हुई। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले तीन से चार दिनों में तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
झारखंड में होगी बहुत तेज बारिश –
मौसम विभाग (Mausam Update) ने कल यानी 7 जुलाई को झारखंड के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं और IMD ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा कि गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभगा ने रविवार को इन जिलों में सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, इस दौरान लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भी अति भारी बारिश होने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में रेड अलर्ट –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश होने की वजह से 260 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें से 176 अवरुद्ध सड़कें अकेले मंडी जिले में हैं।
इकसे अलावा मौसम विभाग (Weather Update) ने 7 जुलाई को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों के कई जगहों पर बहुत तेज बारिश होने की आशंका जताई है इसके साथ ही रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।