अक्सर लोग हाइवे पर गाड़ी चलाते है।कई बार लापरवाही करते है।जिस वजह से हादसा होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।भारत में बड़ी संख्या में सड़क हादसे ट्रेफिक के बिच नहीं बल्कि खुली सड़को पर होते है।नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर अक्सर लोग कार चलाते हुए लापरवाही करते है।जिससे हादसा होता है।ऐसे में कुछ बाते है जिनको ध्यान में रखते हुए हाइवे और एक्सप्रेसवे पर कार को चलाना चाहिए तो आइए जानते है इनके बारे में
लेन में करे ड्राइविंग
हाइवे और एक्सप्रेसवे पर वाहन काफी तेज स्पीड में चलते है।जिस वजह से उनको कंट्रोल करना कई मुश्किल हो जाता है।अगर कार को हमेशा लें में चलाने की आदत डाली जाए तो फिर हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है।ऐसा इसलिए क्युकी अगर कार को लें में चलाया जाता है तो अन्य वाहनों को ओवरटेक करने में कोई समस्या नहीं होती है।लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाए तो वाहनों के साथ हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
सुरक्षित दुरी बनाए
एक्सप्रेसवे और हाइवे पर जब भी कार को चलाए तो हमेशा अन्य वाहनों से सुरक्षित दुरी बनाकर रखे।ऐसा करने से भी हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है।तेज स्पीड में अन्य वाहनों से सुरक्षित दुरी बनाकर कार को नहीं चलाया जाए तो ब्रेक लगाने पर टकराने का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे में हाइवे पर कार चलाए तो कम से कम चार से छ फिट की दुरी बनाकर चले।
स्पीड लिमिट का रखे ध्यान
हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित रहने का सबसे आसान उपाय है हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखे।अगर आप हाइवे पर स्पीड लिमिट का ध्यान रखते है तो इससे न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप दूसरे वाहनों को भी सुरक्षित रखने में मदद करते है।