आज के समय में इनवर्टर का प्रयोग लगभग अधिकतर घरो में किया जाता है।लेकिन ऐसे बहुत से लोग से जिन्हे इनवर्टर से जुडी कई जरुरी जानकारी के बारे में नहीं पता है जिसके कारण उनका इनवर्टर लंबे समय तक नहीं चलता है।जिसमे सबसे बड़ी गलती लोग इनवर्टर के पानी के साथ करते है।अधिकतर लोग अपने अनुसार इन्वर्टर में घर के पनो को गर्म करके डाल देते है,जोकि सही नहीं होता है।क्युकी ऐसा करने से इनवर्टर की बैटरी को काफी ज्यादा नुकसान होता है।ऐसे में आगरा आप भी यह गलती करते है तो आज ही बंद कर दे।तो आइए जानते है इनवर्टर में किस तरह का पानी डालना चाहिए और कितनी मात्रा में पानी डालना है।
इनवर्टर की बैटरी में इतना डाले पानी
इनवर्टर में पानी का लेवल चेक करने के लिए उसमे इंडिकेटर दिया जाता है।यह इंडिकेटर बैटरी के अनुसार से अलग लग तरह से होते है।इसके अलावा पानी का लेवल चेक करने के लिए इनवर्टर में बुकलेट भी मौजूद है।इसकी को पढ़कर व्यक्ति को बैटरी से जुडी सारि जानकारी मिल जाती है की इनवर्टर में कितना और किस तरह से पानी डालना है।अगर बैटरी में लगी स्टिक इंडिकेटर के मार्क से निचे पानी का लेवल दिखाई दे तो समझ जाएगे की इंवटऱ में पानी डालना है और वही अगर स्टिक मार्क से ऊपर है तो इनवर्टर को पानी की जरूरत नहीं है।
पानी डालते समय इन बातो का रखे ख्याल
इनवर्टर की बैटरी में पानी डालते समय इनवर्टर को बंद रखे।पानी डालने के लिए छोटे बर्तन या फिर बोतल का प्रयोग करे।बैटरी में पानी डालने वाले स्थान को पूरा न भरे।लंबे समय तक इन्वर्टर को चलाने के लिए मार्केट में मिलने वाले इंवटऱ के पानी का प्रयोग करे।