Kisan News : किसानों के लिए खुशी की खबर है। ऐसे में किसान भाई खुशी से उठेंगे। बता दे एमपी में गेहूं की खरीद के लिए आने वाली 20 जनवरी से ऑनलाइन पंजीयन शुरू होने जा रहा है। गेहूं की खरीदारी के लिए लगभग 4000 उपार्जन केंद्र तैयार किए जाएंगे। जहां पर गेहूं की खरीदी की जाएगी। बीते साल लगभग 3800 उपार्जन केंद्र तैयार किए गए थे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यह जानकारी मिली है।
केंद्रीय मंत्री श्री जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गेहूं उपार्जन की तैयारी को राज्यवार समीक्षा करते नजर आए। उनका कहना है कि MSP के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। इसके साथ ही किसानों को गेहूं उपार्जन के तुरंत बाद में भुगतान सुनिश्चित कराया जाए साथ ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाए इनका कहना है की अच्छी क्वालिटी कंट्रोल में जिम्मेदार लोगों को ड्यूटी पर तैनात किया जाए।
उपार्जन केंद्रों पर लगेगी मशीने
खाद्य मंत्री राजपूत का कहना है कि प्रदेश भर में इस साल उपार्जन केंद्रों पर मेकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए मशीन लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। जिससे कि इसमें से पूरे खराब गेहूं की खरीदी रोक दी जाएगी और समितियां को दिए जाने वाले कमीशन की राशि बढ़ाने की बात भी इसके साथ बोली गई है। वही मंत्री राजपूत का कहना है कि गेहूं और चावल के द्वितीय त्रिमास के प्रावधानिक अनुदाय देश एवं फोर्टीफाइड राइस जल्द से जल्द देने का अनुरोध किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही कार्रवाई
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी का कहना है कि उपार्जन के संबंध में उत्तर प्रदेश में कार्यवाही की जा रही है साथ ही अध्ययन के लिए एक टीम लखनऊ भी जा रही है वहीं इसके दौरान युक्त खाद्य सीबी चक्रवर्ती समेत बाकी कई अधिकारी उपस्थित थे।